BGT 2025: टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ी, मीडिल ऑर्डर के धांसू बैटर को लगी चोट

BGT 2025: युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए। पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। गुरुवार को सरफराज अन्य खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान उन्हें दाहिनी कोहनी में चोट लग गई। जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। सरफराज 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट से पहले नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे।
हालांकि यह चोट कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा अभी नहीं है। पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में मध्य क्रम में सरफराज खान का खेलना काफी जरूरी है। सरफराज के अलावा मीडिल ऑर्डर में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के बीच टक्कर है। जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के मैच में 80 और 68 रनों की शानदार पारियों खेली थी।
सरफराज खान ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक, 3 अर्धशतक और 150 का शीर्ष स्कोर है। उन्होंने भारत से बाहर अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। लिहाजा सरफराज को ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी तेज पिचों पर खुद को साबित करना एक चुनौती है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS