WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले वनडे मुकाबले में कैरेबियाई प्लेयर ब्रैंडन किंग ने फील्डिंग में ऐसा कारनामा किया कि सब देखते ही रह गए। वाकया तीसरा वनडे का है। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के 263 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्डे की गेंदबाजी पर इंग्लैंड के फिल साल्ट ने लेग साइड में सिक्स लगाने की कोशिश की। लेकिन बाउंड्री पर तैनात ब्रैंडन किंग ने लंबी छलांग लगाते हुए बॉल लपक ली। इससे पहले कि वह बाउंड्री के पार चले जाते उन्होंने अपने पास खड़े साथी खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ की तरफ गेंद उछाल दी।
ब्रैंडन किंग के कैच को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है। फील्डिंग में जलवा दिखाने के बाद ब्रैंडन किंग ने बैटिंग में विस्फोट किया। उन्होंने 117 गेंदों पर 87.18 के स्ट्राइक रेट से 102 रन ठोके। तूफानी पारी में ब्रैंडन ने 13 चौके और एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। ब्रैंडन की धाकड़ पारी ने वेस्टइंडीज को एकतरफा जीत दिला दी। ब्रैंडन के साथ-साथ केसी कार्टी ने भी शतक लगाया। उन्होंने 128 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।