Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी हायब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी। इसको लेकर आईसीसी ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है। लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच इस मुद्दें को लेकर गतिरोध चल रहा था। अब लंबे समय के बाद विवाद सुलझ गया है। भारत ने हायब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट खेलने की मांग की थी तो वहीं पीसीबी पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में कराने पर अड़ा था। 

किस देश में होंगे भारत के मुकाबले 
चैंपियंस ट्रॉफी के हायब्रिड मॉडल पर होने को लेकर आईसीसी के औपचारिक ऐलान के बाद यह सवाल है कि भारतीय टीम अपने सभी मैच कहां खेलेगी। आईसीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। इसके अलावा सभी लीग मैच पाकिस्तान के शहरों में होंगे। वहीं, अगर भारत नॉक आउट दौर तक पहुंचता है तो उसके मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।  

इसे भी पढ़ें: ब्रिसबेन टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, कौन होगा बाहर, कौन अंदर

PCB को नहीं मिलेगा मुआवजा
पीसीबी और बीसीसीआई के साथ समझौते के बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी को मंजूरी दे दी। वहीं, आईसीसी ने साफ किया है कि भारत के मैचों की मेजबानी नहीं मिलने के एवज में पीसीबी को किसी तरह का वित्तीय मुआवजा नहीं मिलेगा, लेकिन उसे 2027 के बाद आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार मिला है। 

बीसीसीआई और पीसीबी इस बात पर सहमत है कि 2026 टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान, भारत नहीं आएगा। उसके सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे। श्रीलंका और भारत 2026 टी-20 विश्वकप का संयुक्त रूप से आयोजित करेगा।