Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल इस दिन होगा जारी, जानें कहां होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत?

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) हायब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी। आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मना लिया है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारत अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। अब क्रिकेट फैंस को चैंपियंस ट्ऱॉफी के ऑफिशियल शेड्यूल जारी होने का इंतजार है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान का मैच कब और कहां खेला जाएगा। यह भी दिलचस्प होगा।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी को अपना रुख स्पष्ट किया था। जिसमें कहा गया था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्ऱॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरा टूर्नामेंट अपने देश में आयोजित करने की बात पर अड़ा था। आखिरकार आईसीसी के कूटनीति काम आई। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ शर्तें पर न्यूट्रल वेन्यू के लिए माना है। इसमें 2031 तक आईसीसी के टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान टीम, अपने मुकाबले भारत में नहीं खेलेगी, जबकि वह भारत की तरह हायब्रिड मॉडल पर इन मुकाबलों को खेलेगी।
इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह 2024 में हिट, टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज के आसपास कोई नहीं!
कब जारी होगा Champions Trophy का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा विवाद हल होने के बाद अब फैंस को इसके शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी इस सप्ताह के अंत यानी 8 दिसंबर तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर देगा। वहीं, टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेल सकती है। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती तो दुबई इसको होस्ट करेगा। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए भारत के पास लाहौर का विकल्प भी खुला रहेगा।
इधर, आईसीसी ने साफ कर दिया है कि भारत अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलगा, लेकिन इसके लिए पीसीबी को अलग से मुआवजा नहीं मिलेगा। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की त्रिकोणीय सीरीज नहीं खेली जाएगी।
वहीं, इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 19 फरवरी से लाहौर, कराची और रावलपिंडी को मेजबान शहर बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी शुरू करने की योजना बनाई थी। हालांकि, बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद चीजें बदल गईं। पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रही खींचतान के कारण आईसीसी इस प्रतिष्ठित आयोजन का शेड्यूल जारी नहीं कर पाई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS