Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, मुंबई में सेलेक्टर्स और कप्तान करेंगे महामंथन

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान शनिवार 18 जनवरी को किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से शुक्रवार ऑफिशियल बताया गया है कि कल यानी शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। मुख्य कोच गौतम गंभीर मीटिंग का हिस्सा नहीं होंगे।
मुंबई में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य सदस्यों की मौजदूगी में एक मीटिंग होगी। इसके बाद भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी ऐलान किया जाएगा।
इस बीच बीसीसीआई ने गुरुवार को 'अनुशासन और एकता' को बढ़ावा देने के लिए टीम इंडिया में 10 सूत्रीय नीति लागू की है, जिसमें घरेलू क्रिकेट पर खास जोर दिया गया है। इसके साथ ही दौरों पर परिवारों और निजी कर्मचारियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध लगाया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे से पहले 22 जनवरी को 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी। इसके बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें: कौन हैं प्रिया सरोज? जिनसे शादी रचाने जा रहे क्रिकेटर रिंकू सिंह; जानें वायरल दावे की सच्चाई
5 मैचों की टी-20 सीरीज 22 जनवरी को कोलकाता में शुरू होगी। दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में और तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में होगा। सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। मुंबई 2 फरवरी को टी-20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा।
वहीं, 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। भारत के लिए सबसे ताज़ा चुनौती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है, जो 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी। इसकी मेजबानी पाकिस्तान और यूएई करेंगे, जबकि भारत अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेलेगा।
8 टीमों के टूर्नामेंट में 50 ओवर के 15 मैच होंगे। भारत और पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। भारत का आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट के ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ मेजबान पाकिस्तान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रिकेट विश्वकप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS