Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, मोहम्मद रिजवान कप्तान; सैम अयूब स्क्वॉड में नहीं 

Champions Trophy Pakistan Cricket team 15 member Squad
X
Champions Trophy Pakistan Cricket team 15 member Squad
Champions Trophy: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया गया है। चोटिल सैम अयूब को स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई।

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित कर दिया है। शुक्रवार रात पाकिस्तान टीम की घोषणा हुई। पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान को दी गई है। वहीं, स्टार बैटर सैम अयूब चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। उनकी जगह फखर जमान की वापसी हुई है।

अयूब को पाकिस्तान के न्यू ईयर टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में टखने में चोट लगी थी। नेशनल सिलेक्शन कमेटी के सदस्य असद शफीक ने कहा- हम समझते हैं कि सैयद अयुब इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित थे और यह उनके लिए बेहद निराशाजनक बात है कि वह इस वैश्विक इवेंट से बाहर हो गए, खासकर जब वे शानदार बैटिंग फॉर्म में थे।

उन्होंने आगे कहा- हालांकि हम इसे समझते हुए उनकी लंबी अवधि की सेहत को प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि कोई जल्दबाजी में निर्णय न लिया जाए। इसके अलावा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को भी टीम में जगह नहीं मिल पाई, जिससे बाबर आजम को टॉप ऑर्डर में एक भूमिका मिलने का रास्ता साफ हुआ। वहीं, पाकिस्तान के विस्फोटक ओपनर फखर जमान की टीम में वापसी हुई है। फखर जमान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 114 रन (106 गेंदों पर) की शानदार पारी खेली थी, जिससे पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर अपना पहला ICC चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story