adelaide strikers vs brisbane heat: WBBL 2024 के पहले मैच में ब्रिसबेन हीट ने डिफेंडिंग चैंपियंस एडिलेड स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से हराया। इसके साथ ही हीट ने पिछले साल फाइनल में स्ट्राइकर्स के हाथों मिली हार का बदला ले लिया। मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए थे। इसके जवाब में चार्ली नॉट के 30 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी की मदद से ब्रिसबेन हीट ने 12 गेंद रहते मैच जीत लिया।
भारतीय पेसर शिखा पांडे ने ब्रिसबेन हीट के लिए WBBL डेब्यू पर शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा जेस जोनासेन को एक सफलता मिली।
ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया ने ब्रिसबेन हीट को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 4.1 ओवर में 32 रन जोड़ लिए थे। इसी स्कोर पर 11 रन बनाकर जॉर्जिया आउट हो गईं। इसके बाद जब टीम का स्कोर 56 रन था, तब हैरिस (32) भी पवेलियन लौट गईं। इसके फौरन बाद लॉरेन विनफील्ड हिल भी आउट हो गईं। हालांकि, जेस जोनासेन और चार्ली नॉट ने 57 रन की साझेदारी कर हीट को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। लेकिन 17वें ओवर में मेगन शूट ने 3 गेंद में 2 विकेट लेकर हीट को झटका दे दिया। लेकिन, नॉट टिकी रहीं और उन्होंने हीट को 12 गेंद रहते ही जीत दिला दी।
इससे पहले, स्ट्राइकर्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की थी। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 39 रन था (चौथे ओवर में 20 रन बटोरने के बावजूद) 10 ओवर के बाद स्ट्राइकर्स का स्कोर 2 विकेट पर 59 था। लॉरा वोल्वार्ड्ट को 0 रन पर जीवनदान मिला था, जब ग्रेस हैरिस ने मिड-ऑन पर एक मौका गंवा दिया, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकीं और शिखा पांडे की गेंद को मिड-ऑफ पर ड्राइव करने की कोशिश में वो कैच आउट हो गईं।
इसके बाद कैटी मैक और ताहिला मैकग्रा ने रन रेट बढ़ाने की कोशिश की और 41 गेंद में 53 रन जोड़े। इसके बाद मैकग्रा ने 41 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। हीट के लिए शिखा पांडे और जेस जोनासेन ने कमाल की गेंदबाजी की। इन दोनों ने कुल मिलाकर 8 ओवर फेंके और इसमें 25 डॉट बॉल रही और कुल मिलाकर दोनों ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए।