amazon warriors vs barbados royals highglights: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के एक मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 47 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 218 रन बनाए थे। इसका पीछा करते हुए डेविड मिलर (71) के नाबाद अर्धशतक के बावजूद बारबाडोस रॉयल्स टीम 9 विकेट पर 172 रन ही बना सके। मिलर के क्विंटन डिकॉक ने 35 रन बनाए।
220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पांचवीं गेंद पर ही ओपनर कदीम एलिने ने आउट हो गए थे। इसके बाद एलिक एथानाजे भी जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन, क्विंटन डिकॉक ने एक छोर संभाले रखा। हालांकि, वो भी 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 25 गेंद में फिफ्टी ठोक डाली। ये मिलर का 500वां टी20 मैच था। उन्होंने अपने अर्धशतक के दौरान 6 चौके और तीन छक्के मारे।
Up 🆙 and AWAY!!!
— CPL T20 (@CPL) September 25, 2024
Shai sends a 80m 6️⃣ flying through the night sky. #CPL24 #GAWvBR#CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #iflycaribbean pic.twitter.com/COpekBKAkC
वो आखिर तक डटे रहे लेकिन रॉयल्स टीम हार गई। मिलर ने 34 गेंद में नाबाद 71 रन बनाए। उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके उड़ाए। मिलर ने आखिरी विकेट के लिए नवीन उल हक के साथ 49 रन की साझेदारी की। गुडाकेश मोती ने 3, मोईन अली ने 2 और इमरान ताहिर ने 2 विकेट झटके।
Powell takes matters into his own hands with tonight’s fantastic Carib catch. 🙌🏾 #CPL24 #GAWvBR#CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Carib pic.twitter.com/zstYjPvaa6
— CPL T20 (@CPL) September 26, 2024
इससे पहले, गयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए थे। शाई होप ने 37 गेंद में 71 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने 57 रन बनाए थे। निचले क्रम में आकर शेफर्ड ने 13 गेंद में 23 रन कूटे थे।