Logo
IND vs ENG Cuttack ODI: कटक के बाराबाती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के टिकटों की बिक्री के दौरान भगदड़ मच गई। इससे फैंस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।  

IND vs ENG Cuttack ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार (6 जनवरी) से शुरू होने जा रही है। पहला वनडे नागपुर में खेला जाएगा तो दूसरा वनडे कटक में को खेला जाएगा। बुधवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में टिकटों की बिक्री के समय क्रिकेट फैंस के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। भारी भीड़भाड़ की वजह से कई लोग गिर गए और कुछ बेहोश भी हुए। 

फैंस में टिकट खरीदने की बेसब्री इतनी कि मंगलवार रात से ही क्रिकेट प्रेमी टिकट पाने के लिए स्टेडियम के पास इकट्ठा हो गए। बुधवार सुबह तक लंबी कतारें लग गई। कुछ लोग तो टिकट के लिए रातभर इंतजार करते रहे। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और टिकट बिक्री के तरीके को सुधारने की दिशा में काम किया।

कटक के उप-आयुक्त जगमोहन मीना ने बताया कि 4 गेट के माध्यम से लोगों की एंट्री और एग्जिट को नियंत्रित किया जाएगा, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की बल्ले-बल्ले, आईसीसी रैंकिंग में फर्श से अर्श पर पहुंचे

कटक में 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच 
दरअसल, कटक में 3 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा। आखिरी बार 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेला गया था। टिकट बिक्री के दौरान भीड़ का प्रबंधन सही तरीके से नहीं किया गया, जिससे स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई। बहुत सी समस्याएं सामने आईं। जैसे- वहां पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी और न ही निकासी के उचित रास्ते थे। इससे क्रिकेट फैंस भड़क गए। 

5379487