टेस्ट क्रिकेट 1877 से खेला जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला खेला गया। तब से लेकर अब तक क्रिकेट के फॉर्मेट में कई बदलाव आए। टेस्ट 5 दिन का होने लगा, लाल की जगह सफेद बॉल से वनडे और टी-20 फॉर्मेट भी खेला जाने लगा। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में एक चीज अब भी खास है, यहां बनने वाले हाईएस्ट स्कोर।
टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों का हाईएस्ट स्कोर वनडे और टी-20 में टीमों के हाईएस्ट स्कोर से भी बड़े रहते हैं। यहां तक कि टेस्ट में 31 बार तो खिलाड़ी 300 से ज्यादा के स्कोर बना चुके हैं। भारत से भी वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर यह कारनामा कर चुके हैं। लेकिन दोनों के नाम दुनिया के टॉप-5 स्कोर में शामिल नहीं हैं।
किसके नाम है टॉप स्कोर
वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में 400 रन की मैराथन इनिंग्स खेली थी। यह टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर है। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर ही लारा ही हैं, जिनके नाम 375 रन का स्कोर है। श्रीलंका के महेला जयवर्धने 374 बनाकर चौथे और वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स 365 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं।
#OnThisDay in 2004, Brian Lara slammed a record-beating 400* against England in St John's 💥
— ICC (@ICC) April 12, 2020
It remains the highest-ever individual score in Tests.
An extraordinary knock by an extraordinary cricketer 🙌 pic.twitter.com/eDSj9RzxFq
भारत से कौन हैं टॉप पर
भारत से 2 खिलाड़ी ही 3 बार 300 से ज्यादा रन के स्कोर बना सके। वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। दूसरा स्कोर भी उन्हीं के नाम है, वह 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन भी बना चुके हैं। उनके बाद करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन बनाए थे।