टेस्ट क्रिकेट इतिहास को 150 साल पूरे होने में 2 ही साल बाकी है। अबतक 2500 से ज्यादा टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिनमें से 1757 के नतीजे आए, जबकि 789 मुकाबले ड्रॉ हो गए। इन ढाई हजार मुकाबलों की 10 हजार पारियों में महज 3 बार ऐसा हुआ, जब एक ही पारी में कोई गेंदबाज सभी 10 विकेट ले सका है।
कौन हैं नंबर-1?
टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहली बार 10 विकेट लेने का कारनामा आज से 68 साल पहले 1956 में हुआ था। जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम लेकर ने मैनचेस्टर के मदैान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 53 रन देकर 10 विकेट झटक लिए थे। उसी मैच की पहली पारी में लेकर ने 9 विकेट भी झटके थे।
दूसरे नंबर पर कौन?
भारत से अनिल कुंबले भी एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने 1999 में दिल्ली के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ चौथी पारी में यह कारानामा किया था। उन्होंने महज 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे।
Perfect 10!#OnThisDay in 1999, @anilkumble1074 became only the second man (after Jim Laker) to take all 10 wickets in a test inngs - 10/74 v Pakistan.
— Cricketopia (@CricketopiaCom) February 6, 2024
Fall of wickets:
S Afridi
Ijaz A
Inzamam
M Yousuf
Moin K
S Anwar
Saleem M
Mushtaq A
Saqlain M
W Akram
pic.twitter.com/7Q0IE9QOYE
तीसरे नंबर पर कौन?
10 विकेट लेने वाले प्लेयर्स में सबसे लेटेस्ट प्लेयर न्यूजीलैंड के एजाज पटेल हैं। जिन्होंने 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के ही खिलाफ 10 विकेट लिए थे। उन्होंने 47.5 ओवर बॉलिंग कर 119 रन दिए थे। हालांकि, इस प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ गया था।