csk vs rcb highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आठवां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया। इसमें बेंगलुरु ने चेन्नई पर 50 रनों की शानदार जीत दर्ज की है। यह जीत आरसीबी को चेन्नई के घर पर 17 साल बाद मिली है। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रजत पाटीदार को दिया गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 196/7 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। आरसीबी की इस जीत ने उन्हें आईपीएल 2025 की अंक तालिका में टॉप स्थान पर पहुंचा दिया है।
कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन का योगदान दिया। फिल साल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली 31 रन, जबकि देवदत्त ने 14 गेंद में 27 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने मात्र 8 गेंद में 22 रन बनाए। उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाए। नूर अहमद ने 3 विकेट लिए, जबकि माथीशा पथिराना को 2 विकेट मिले।
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी आठ रन पर आउट हो गए और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा भी पांच रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रचिन रविंद्र (41 रन) ने कुछ समय तक संघर्ष किया, लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। शिवम दुबे (19 रन) और रविंद्र जडेजा (25 रन) ने थोड़ी देर के लिए उम्मीद जगाई, लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट लेकर सीएसके को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया। धोनी (30 नाबाद) ने अंत में कुछ बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन अकेले उनकी पारी भी टीम के लिए जीत की राह नहीं खोल सकी।
आरसीबी के गेंदबाजों में जोश हेजलवुड ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। यश दयाल ने भी दो विकेट लेकर चेन्नई के बल्लेबाजों को परेशान किया। इन दोनों के अलावा, आरसीबी के गेंदबाजों ने मिलकर चेन्नई के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से दबाव में डाला, जिससे वह 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई।
चेन्नई ने इस सीजन पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराया। जबकि, आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से उद्घाटन मैच में हराया। आरसीबी ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है।
Live Updats
- चेन्नाई सुपर किंग्स के हरफनमौला रवींद्र जड़ेजा 25 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 19 बाल में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 बनाए, लेकिन जोश हेजलवुड फिलिप साल्ट के हाथों कैंच करा दिया।
- चेन्नाई सुपर किंग्स के खिलाड़ी बेहद दबाव में खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन महज 11 रन बना पाए। लियाम लिविंग स्टोन ने साल्ट के हाथों कैच करा दिया। इस प्रकार टीम 107 रन के स्कोर पर बेंगुलुरू ने 7 विकेट झटक लिए। महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जड़ेजा के हाथों बड़ी जिम्मेदारी है।
- रचिन रविंद्र के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को 5वां बड़ा झटका लगा है। गेंदवाज यश दयाल ने उन्हें 41 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
- जोश हेजजवुड ने राहुल त्रिपाठी को 5 रन पर आउट कर पवेलियन लौटा दिया। फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा को 4 रन पर आउट कर दिया। सैम करन भी महज 8 रन की बना पाए। लियाम लिविंगस्टोन की बाल र आउट हो गए।
- चेन्नाई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं है। 52 रन के स्कोर टीम के चार खिलाड़ी आउट हो चुके हैं। जीत का दारोदार अब रचिन रविंद्रन पर है।
- चेन्नाई सुपर किंग्स को पहले ओवर में बड़ा झटका लगा। टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और रितुराज गायकवाड़ आउट हो गए। जोश हेजलवुड ने दोनों के विकेट लिए हैं।
- आरसीबी बेंगलूरु ने चेन्नई सुपर किंग (सीएसके) को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट दिया है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं टिम डेविड ने 22 रनों की तूफानी पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
- चेन्नई सुपर किंग की ओर से कैप्टन रजत पाटीदार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तूफानी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। रजत पाटीदार की परफारमेंस से चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी उत्साहित दिख रहे हैं।
- नूर अहमद ने शानदार बालिंग करते हुए एक के बाद एक 3 विकेट झटक लिए। टीम का पहला विकेट 45 रन के स्कोर पर फिल साल्ट के रूप में गिरा। फिर 76 के स्कोर पर देवदत्त पडिक्कल और 117 के स्कोर पर विराट कोहली आउट हो गए। रूप में लिया है। नूर अहमद ने लियाम लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड कर दिया। साथ ही जीतेश शर्मा कैच दे बैठे।
बता दें कि दोनों ही टीमों ने इस सीजन में जीत से आगाज किया है। चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को अपने घर में मात दी थी, जबकि आरसीबी ने केकेआर के घर में उसे हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी। क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें, तो मैच रोमांचक होगा।
वैसे तो मुकाबला, CSK बनाम RCB होगा लेकिन असली टक्कर धोनी और कोहली के बीच ही होगी। फैंस की भी नजर इसी पर रहेगी। वैसे, कोहली का बल्ला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अक्सर बोलता है। कोहली ने CSK के खिलाफ 32 पारी में 1 हजार से अधिक रन बनाए हैं। चेन्नई के खिलाफ कोहली ने 9 अर्धशतक जमाए हैं। इसमें बेस्ट स्कोर 90 नाबाद है। दूसरी तरफ धोनी का बल्ला भी आरसीबी के खिलाफ बोलता है। उन्होंने 33 पारी में 864 रन ठोके हैं। वो इस टीम के खिलाफ 4 अर्धशतक ठोक चुके हैं।
सीएसके बनाम आरसीबी हेड टू हेड (CSK vs RCB Head to head)
आईपीएल के इतिहास में CSK और RCB के बीच 33 मैच खेले गए हैं। इसमें से चेन्नई ने 21 और आरसीबी ने 11 ही जीते हैं। यानी चेन्नई का पलड़ा भारी है। पिछले पांच मैच की अगर बात करें तो 3 जीत के साथ यहां भी चेन्नई सुपर किंग्स बीस ही साबित हुई है।
CSK vs RCB प्लेइंग-11
- चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।