Logo
csk vs rcb preview: IPL 2025 का 8वां मुकाबला शुक्रवार शाम 7.30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होम टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पहले मैच जीती हैं। ऐसे में ये टक्कर और दिलचस्प होगी।

csk vs rcb 2025 preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट अबतक हाई स्कोरिंग ही रहा है। शुक्रवार को टूर्नामेंट का एक और हाई वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)। दो पड़ोसी राज्यों की ये टीमें, जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

इस सीजन की अगर बात करें तो दोनों ही टीमें अपने ओपनिंग मैच जीती हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर को उसके घर में हराया था तो चेन्नई सुपर किंग्स ने एल क्लासिको में मुंबई इंडियंस को मात दी थी। ऐसे में CSK बनाम RCB मुकाबले के दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। 

CSK vs RCB Head to Head
आईपीएल में अब तक CSK और RCB के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं। CSK का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 22 मुकाबले जीते हैं जबकि RCB केवल 11 बार जीत दर्ज कर पाई है। खासकर चेन्नई के मैदान पर RCB का रिकॉर्ड हिलाने वाला है।

RCB ने पिछली बार 2008 में चेन्नई में CSK को हराया था। यानी 17 साल पहले, इसके बाद से चेन्नई कभी अपने घर में आरसीबी से नहीं हारा। पिछले सीजन में जब RCB ने CSK को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी, तब उनके खिलाड़ियों ने खुशी में हाथ भी नहीं मिलाए थे।

फिर से चेन्नई का पलड़ा भारी?
चेन्नई के घरेलू मैदान पर कंडीशंस स्पिनर के मुफीद होती है। इस बार CSK ने अपने स्पिन अटैक को और मजबूत किया है। उनके पास रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं। दूसरी ओर, RCB ने अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत किया है, जो तेजी से और बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम है। हालांकि, चेन्नई की पिच उनके लिए एक चुनौती हो सकती है।

जोश हेजलवुड पिछले सीजन RCB के लिए खेल रहे थे, लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो उनका नाम CSK से भी जुड़ा रहा। 2020 और 2021 में CSK के लिए खेलते हुए उन्होंने खुद को लिमिटेड ओवर्स का बेहतरीन गेंदबाज साबित किया था। इस बार RCB के लिए उन्होंने शानदार शुरुआत की है और अपने पहले ही मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके।

टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, 2. ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा, शिवम दुबे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एम.एस. धोनी (विकेटकीपर), आर. अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल/मोहित राठी, लियाम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम/भुवनेश्वर कुमार/स्वप्निल सिंह, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

कौन रहेगा किस पर भारी?
इस मैच में सबसे दिलचस्प मुकाबला CSK के स्टार स्पिनर नूर अहमद और RCB के कप्तान रजत पाटीदार के बीच हो सकता। नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे। RCB की टीम आमतौर पर तेज गेंदबाजों पर हावी रहती है, लेकिन स्पिन के खिलाफ उसके बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आते हैं। अगर पाटीदार नूर अहमद पर हावी होते हैं, तो CSK के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
चेन्नई की पिच पर हमेशा स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और इस बार भी ऐसा ही रहने की उम्मीद है। धीमी विकेट पर बल्लेबाजों को सेट होने में समय लगेगा, लेकिन एक बार क्रीज पर जमने के बाद बड़े शॉट्स भी लगाए जा सकते हैं।

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में CSK और RCB दोनों के फैंस अपनी टीम की जीत की उम्मीद लगाए बैठे होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा क्या RCB इतिहास बदल पाएगी, या फिर CSK एक बार फिर अपना दबदबा बनाएगी। 

jindal steel jindal logo
5379487