csk vs srh ipl 2025: धोनी का आज 400वां टी20 मैच, क्या सनराइजर्स हैदराबाद का चेपॉक में खुलेगा खाता?

csk vs srh 2025 preview: आईपीएल 2025 में शुक्रवार शाम को 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा। दोनों ही टीमों के लिए ये करो और मरो का मुकाबला है। एक हार और प्लेऑफ की धुंधली ही सही, वो उम्मीद भी खत्म हो जाएगी। हैदराबाद और चेन्नई दोनों टीमों के 8 मैच से 4-4 अंक हैं। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 9वें और csk 10वें स्थान पर है। धोनी आज अपना 400वां टी20 मुकाबला खेलेंगे और रोहित शर्मा (456), दिनेश कार्तिक (412) के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।
SRH की बल्लेबाज़ी इस सीजन में फीकी रही है। ये वही टीम है जिसने पिछले साल 250 रन के स्कोर बड़ी आसानी से बनाए थे लेकिन इस बार वही नामचीन बल्लेबाज़ लगातार नाकाम हो रहे। ईशान किशन के जुड़ने के बाद टीम की ताकत बढ़ी थी, लेकिन असर न के बराबर रहा।
वहीं CSK की स्थिति भी कुछ अलग नहीं। उनके पुराने भरोसेमंद बल्लेबाज़ फॉर्म से बाहर हैं और नए खिलाड़ी अभी भी लय में नहीं आ पाए हैं। स्टीफन फ्लेमिंग की टीम ने इस सीज़न 27 में से 20 खिलाड़ियों को आज़मा लिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएसके को अबतक विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं मिल पाया है। पिछले मैच में आयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छी पारी खेली और अब सबकी नजरें उन पर टिकी हैं।
SRH की गेंदबाज़ी भी कमजोर
SRH के लिए पैट कमिंस का सीज़न भी फीका रहा। उन्होंने सबसे ज़्यादा ओवर ज़रूर फेंके हैं, लेकिन महंगे साबित हो रहे हैं। SRH के नाम इस सीज़न सबसे कम 38 विकेट हैं और उनका इकॉनॉमी रेट 10.59 रन प्रति ओवर है – जो किसी भी टीम से ज्यादा है। कमिंस अब तक 40 की औसत से विकेट ले रहे हैं।
चेपॉक में स्पिन गेंदबाज पेश करेंगे चुनौती
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इस सीज़न अब तक गिरे 50 विकेटों में से 27 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। लेकिन CSK खुद स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रही है। केकेआर के खिलाफ पिछले घरेलू मैच में उन्होंने 12 ओवर में सिर्फ 55 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में SRH इस मुकाबले में एक अतिरिक्त स्पिनर – राहुल चाहर या कमिंदु मेंडिस – को उतार सकती है।
क्या हो सकती दोनों टीमों की रणनीति?
CSK की ओर से देवाल्ड ब्रेविस को नंबर 4 पर खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं SRH एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ उतरने पर विचार कर रही है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है – और ऐसे मैचों में अक्सर इतिहास बनता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
CSK: 1 रचिन रवींद्र, 2 शेख रशीद, 3 आयुष म्हात्रे, 4 रवींद्र जड़ेजा, 5 शिवम दुबे, 6 विजय शंकर, 7 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 8 आर अश्विन, 9 नूर अहमद, 10 खलील अहमद, 11 मथीशा पथिराना।
SRH: 1 अभिषेक शर्मा, 2 ट्रैविस हेड, 3 ईशान किशन, 4 नितीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस, 9 हर्षल पटेल, 10 राहुल चाहर/जीशान अंसारी, 11 कामिन्दु मेंडिस/ईशान मलिंगा
