david warner: डेविड वॉर्नर के साथ क्या हो गया, पहले हाथ में आया बल्ले का हैंडल, फिर खुद सिर पर दे मारा; देखें वीडियो

david warner: बिग बैश लीग के एक मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर के साथ कुछ ऐसा घटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।;

Update: 2025-01-10 10:18 GMT
david warner break his bat
david warner break his bat
  • whatsapp icon

david warner: बिग बैश लीग का 29वां मुकाबला सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला जा रहा। इस मैच में सिडनी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। सिडनी थंडर की तरफ से डेविड वॉर्नर टॉप स्कोरर रहे। वॉर्नर ने 66 गेंद में नाबाद 88 रन कूटे। इस पारी में उन्होंने 7 चौके मारे। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान वॉर्नर के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो रहा। 

डेविड वॉर्नर के साथ ये पूरा वाकया सिडनी थंडर की पारी के चौथे ओवर में घटी। होबार्ट हरिकेंस के लिए ये ओवर राइली मेरेडिथ करने आए थे। उन्होंने अपने ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर की तरफ फेंकी थी, जिस पर वॉर्नर ने मिड ऑफ की दिशा में जोरदार शॉट मारा। वॉर्नर के इस शॉट में काफी ताकत थी। लेकिन, इस शॉट को खेलने के चक्कर में वॉर्नर के बल्ले का हैंडल ही हाथ में आ गया।

इतना ही नहीं, यहां वॉर्नर की किस्मत ऐसी रुठी थी कि बैट सीधा उनके सिर के पिछले हिस्से से जा टकराया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा। फैंस की इस पर हंसी नहीं रुक रही। इसके बाद वॉर्नर ने बल्ला बदला और पारी जारी रखी। 

मैच की अगर बात करें तो सिडनी थंडर के लिए वॉर्नर (88) के अलावा सैम बिलिंग्स ने 28 और ओलिवर डेविस ने 17 रन बनाए। वहीं, होबार्ट टीम की तरफ से मेरेडिथ ने 2 विकेट लिए। वहीं, बिली स्टेनलेक और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला। 

Similar News