David Warner Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में नजर आएंगे डेविड वॉर्नर? एक तस्वीर ने मचाई खलबली

David Warner in Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 (pushpa-2) का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। पोस्ट प्रोडक्शन में देरी और दोबारा शूटिंग की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी थी। लेकिन, अब 6 दिसंबर को ये फिल्म अब मल्टीप्लेक्स में पहुंच सकती है।
इस बीच फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है पुष्पा-2 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) काम करते नजर आ सकते हैं। उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है, इसके बाद से ही ये कयास लग रहे हैं। दरअसल, वॉर्नर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वॉर्नर गैंगस्टर के लुक में नजर आ रहे हैं। वो नदी के किनारे एक हेलिकॉप्टर में आते हैं और हाथ में बंदूक लेकर कुछ लोग उनके पास आते हैं। इस तस्वीर में वॉर्नर के एक हाथ में लॉलीपॉप और दूसरे में गोल्डन हैंडगन नजर आ रही है।
हालांकि, वॉर्नर के पुष्पा-2 में काम करने को लेकर फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुष्पा 2: द रूल, 2021 में रिलीज़ हुई बेहद सफल पुष्पा: द राइज़ का सीक्वल है। यह फ़िल्म पूरे भारत में हिट रही और इसके डायलॉग बहुत मशहूर हुए। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फ़िल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया था, जो सीक्वल का निर्देशन करने के लिए वापस आए हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS