ind women vs wi women: भारत ने वेस्टइंडीज को वड़ोदरा में खेले जा रहे तीसरे वनडे में 162 रन पर ऑल आउट कर दिया। वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाईं। केवल 38.5 ओवर में ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 6 विकेट झटके जबकि रेणुका सिंह ठाकुर को 4 विकेट मिले। दीप्ति ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार 6 विकेट झटके हैं। भारत के पास क्लीन स्वीप का मौका है। भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 211 और दूसरे में 115 रन से हराया था। दोनों ही मुकाबलों में भारत ने 300 प्लस रन स्कोर किए थे।
मैच की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन मैच की पहली ही गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने कियाना जोसफ को विकेट के पीछे ऋचा घोष के हाथों कैच आउट करा दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका ने कैरेबियाई कप्तान हेली मैथ्यूज को अपनी इनडीपर से क्लीन बोल्ड कर दिया। पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज को डियांड्रा डॉटिन के रूप में तीसरा झटका लगा। वो 5 रन बनाकर आउट हो गईं। पहले गिरे तीनों विकेट रेणुका की झोली में आए।
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2024
6️⃣ wickets for Deepti Sharma
4️⃣ wickets for Renuka Singh#TeamIndia need to chase 163 🎯 to win the match
Updates ▶️ https://t.co/SKsWib5uuE#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ebdJAVhT7N
9 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था कि कैरेबियाई टीम जल्दी ऑल आउट हो जाएगी। लेकिन, शिमैन कैंपबेल और शिनेल हेनरी ने मोर्चा संभाला और दोनों ने चौखे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। दीप्ति शर्मा ने कैंपेबल को प्रतिका रावल के हाथों कैच आउट करा, इस खतरनाक हो रही जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई।
1⃣0⃣Overs
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2024
3⃣ Maidens
3⃣1⃣ Runs
6⃣ Wickets
That was one impressive performance from Deepti Sharma! 🙌 🙌
Drop an emoji in the comments below to describe that display 🔽
Updates ▶️ https://t.co/SKsWib5uuE#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nvaIr8Pjfi
100 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 62 रन और जोड़ पाई और बाकी बचे 6 विकेट गिर गए। रेणुका ने जहां वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को धराशायी किया तो वहीं दीप्ति ने निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। वेस्टइंडीज की टीम 39वें ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई। दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट झटके। दीप्ति ने तीन ओवर मेडन भी फेंके। उन्होंने वनडे में दूसरी बार 6 विकेट लिए। वहीं, रेणुका सिंह ने 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज की तरफ से शिनेल हेनरी (61) टॉप स्कोरर रहीं।