IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को क्यों बनाया कप्तान? टीम मालिक ने किया सबकुछ साफ

Delhi Capitals appoint Axar Patel as new captain
X
दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षप पटेल होंगे।
Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले अक्षर पटेल को नया कप्तान बनाया है। पटेल 2019 से टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए 82 मैचों में 967 रन बनाए हैं और 62 विकेट लिए हैं।

Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले अपनी टीम के नए कप्तान की घोषणा की है। अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे। पहले खबर थी कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने कप्तान बनने से इनकार कर दिया। जिसके बाद टीम की कप्तानी ऑलराउंडर अक्षर पटेल के जिम्मे सौंपा गया।

31 वर्षीय अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के सबसे लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। पटेल 2019 से टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए 82 मैचों में 967 रन बनाए हैं और 62 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी इकोनॉमी 7.09 रही है। अक्षर ने पिछले दो सीजन में टीम के उप-कप्तान के रूप में भी काम किया है और अब उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने क्या कहा?
दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन किरण कुमार ग्रांधी ने अक्षर पटेल को टीम का नया कप्तान नियुक्त करने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "अक्षर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त करने पर हमें बहुत खुशी हो रही है। वह 2019 से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने हर मौके पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्हें कप्तान बनाना एक स्वाभाविक प्रगति है, क्योंकि वह पिछले दो सीजन से उप-कप्तान के रूप में काम कर रहे हैं। हमारी कोचिंग स्टाफ और अनुभवी लीडरशिप ग्रुप का उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।"

टीम के को-ऑनर पार्थ जिंदल ने भी अक्षर पटेल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "मैंने अक्षर को 2019 में खुद चुना था और उनके साथ मेरा रिश्ता क्रिकेट से कहीं ज्यादा गहरा है। वह ड्रेसिंग रूम में सबके पसंदीदा हैं और मुझे यकीन है कि वह टीम को प्रेरित करेंगे। अक्षर ने खुद को एक विश्वसनीय ऑलराउंडर के रूप में साबित किया है और हाल ही में भारत की टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।"

कप्तानी मिलने पर क्या बोले अक्षर?
अक्षर पटेल ने कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताया। उन्होंने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं टीम के मालिकों और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं इस टीम को आगे ले जाने के लिए तैयार हूं। हमारी टीम में कई लीडर हैं, जो मेरे लिए मददगार साबित होंगे।"

अक्षर पटेल का आईपीएल करियर
अक्षर पटेल ने आईपीएल में 150 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1653 रन बनाए हैं और 123 विकेट लिए हैं। 2016 में उन्होंने पंजाब की टीम के लिए 5 गेंदों में 4 विकेट लेकर हैट्रिक भी बनाई थी।

दिल्ली कैपिटल्स का सपोर्ट स्टाफ
अक्षर पटेल को टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वेंकटेश प्रसाद, मेंटर केविन पीटरसन, हेड कोच हेमांग बदानी, असिस्टेंट कोच मैथ्यू मोट और बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल का पूरा सपोर्ट मिलेगा।

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story