BCCI New Secretary: बीसीसीआई के नए सचिव होंगे देवजीत सैकिया, 12 जनवरी को मुंबई में होगा औपचारिक ऐलान

BCCI New Secretary: देवजीत सैकिया ने शनिवार (4 जनवरी) को बीसीसीआई के सचिव पद के लिए आवेदन किया। उनके खिलाफ किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया।;

Update:2025-01-04 20:43 IST
बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया होंगे।Devajit Saikia new secretary of BCCI
  • whatsapp icon

BCCI New Secretary: देवजीत सैकिया ने शनिवार (4 जनवरी) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। आवेदन की आखिरी तारीख शनिवार थी और सैकिया के खिलाफ किसी अन्य ने आवेदन नहीं किया है। ऐसे में लगभग तय हो चुका है कि जय शाह की जगह बीबीसीआई की जिम्मेदारी देवजीत सैकिया संभालेंगे।

अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं सैकिया
सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन बनने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। शाह के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने सैकिया को अंतरिम सचिव के रूप में नामित किया था।

बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी, शाम 4 बजे तक थी। जिसमें सचिव पद के लिए  एक मात्र आवेदन सैकिया की ओर से किया गया। जिससे लगभग तय हो गया कि सैकिया ही जय शाह की जगह बीसीसीआई के नए सचिव होंगे।

कौन हैं देवजीत सैकिया?
देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) का जन्म 1969 में असम के गुवाहाटी में हुआ था। उन्हें क्रिकेट से काफी लगाव था, लेकिन उन्होंने 21 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट छोड़कर पढ़ाई पर फोकस किया। इकोनॉमिक्स में उन्होंने मास्टर्स डिग्री हासिल की। इसके बाद सैकिया ने लॉ की पढ़ाई की और वकील बन गए।

सैकिया का क्रिकेट हिस्ट्री
देवजीत सैकिया को असम टीम की ओर से साल 1984 में सीके नायडु ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। वह असम अंडर-19 टीम का 1989 तक हिस्सा रहे। उन्होंने बतौर विकेटकीपर 1991 में असम के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया। 2019 में उन्हें बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी बनाए गए। जब सैकिया ज्वॉइंट सेक्रेटरी बने उस समय गांगुली बीसीसीआई के प्रेसिडेंट थे। सैकिया वकीलों के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधत्व भी कर चुके हैं। अब, उन्हें बीसीसीआई के नए सचिव पद के रूप में जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे कोषाध्यक्ष
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया ने आवेदन किया है। उनके खिलाफ भी किसी अन्य ने आवेदन नहीं किया है। ऐसे में प्रभतेज सिंह भाटिया का भी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बनना लगभग तय है। औपचारिक घोषणा 12 जनवरी को मुंबई में होने वाली बैठक में होगी। प्रभतेज का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि है। पढ़ें पूरी खबर- दिग्गज उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे प्रभतेज सिंह भाटिया बनेंगे BCCI के कोषाध्यक्ष

Similar News