India A vs Oman: इमर्जिंग एशिया कप के 13वें मैच में इंडिया ए ने ओमान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने 15.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंडिया ए की तरफ से आयुष बडोनी ने 26 गेंदों में अर्धशतक ठोका। उन्होंने 27 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 35 और कप्तान तिलक वर्मा ने 35 रन बनाए।
इससे पहले ओमान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों के सामने ओमान के बल्लेबाज 20 ओवर में 140 रन ही बना पाई। भारत को जीतने के लिए छोटा लक्ष्य मिला। ओमान की तरफ से मोहम्मद नदीम ने 41 रन बनाए। इसके अलावा वसीम अली 24 और हम्मद मिर्जा ने 28 रन बनाए। वहीं, इंडिया ए की तरफ से आकिब खान, रसिख सलाम निशांत सिंधु , रमनदीप सिंह और साई किशोर ने 1-1 विकेट लिया।
इंडिया A की लगातार तीसरी जीत
इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए अब तक अपने तीनों मुकाबले जीत चुकी है। पहले मैच में उसने पाकिस्तान शाहीन को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद यूएई को भी 7 विकेट से शिकस्त दी थी। तीसरे मैच में ओमान को 6 विकेट से हरा दिया। 3 जीत के साथ इंडिया ए ग्रुप बी में अब पहले स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान शाहीन 4 अंक और 3.0171 के रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इंडिया ए के 6 अंक है। हालांकि रनरेट के मामले में अभी भी इंडिया ए, पाकिस्तान से पीछे है।