ENG vs SL: तीसरे टेस्ट में फेल होने के बाद भी रूट ने रचा इतिहास; संगकारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

लंदन. इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए। दोनों पारियां मिलाकर उन्होंने महज 25 रन बनाए, इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया।
रूट ने क्या किया?
रूट ने टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। संगा ने 134 टेस्ट में 12400 रन बनाए थे, रूट ने अब 146 टेस्ट में 12402 रन बना लिए। इसी के साथ उन्होंने संगकारा को पीछे छोड़ दिया
Another legend passed!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 8, 2024
Root climbs past Sangakkara, with Cook in his sights 📈 pic.twitter.com/F4LNXSaLtW
कुक को पीछे छोड़ने के करीब पहुंचे
सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बैटर्स में रूट फिलहाल छठे नंबर पर हैं। उनसे आगे इंग्लैंड के ही एलेस्टेयर कुक हैं, जिनके नाम 12472 रन हैं। हालांकि, इसके लिए कुक ने 161 मैच खेले थे। यानी रूट 71 रन बनाते ही कुक को भी पीछे छोड़ देंगे।
टॉप पर कौन हैं?
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं। उनके बाद रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का नंबर है। एक्टिव प्लेयर्स में रूट से ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS