England cricket team: इंग्लैंड 20 साल बाद इस देश के खिलाफ टेस्ट खेलेगा, जानें वेन्यू और मुकाबले की तारीख

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को घोषणा की कि दो दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद, इंग्लैंड अगले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा। 2003 के बाद से जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड का ये पहला टेस्ट होगा। ये मुकाबला 22 मई 2025 से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जाएगा। ये टेस्ट 4 दिन का ही होगा।
इंग्लैंड के 2025 के घरेलू सत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जारी होने के बाद ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, "टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे का स्वागत करना एक ऐतिहासिक क्षण होगा, उनकी पिछली यात्रा के 20 साल से अधिक समय बाद। इस देश में टेस्ट क्रिकेट बहुत प्रिय है और हम जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले विकासशील देशों का समर्थन करने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है ताकि खेल का यह प्रारूप भविष्य में लंबे समय तक फलता-फूलता रहे।"
जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के बाद भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 20 जून को हेडिंग्ले, लीड्स में होगी। भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट, जो 4 अगस्त को समाप्त होगा, इंग्लैंड का आखिरी टेस्ट होगा, जिसे वह ऑस्ट्रेलिया में 2025/26 सीरीज में एशेज को फिर से जीतने की कोशिश से पहले खेलेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 20-24 जून तक लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई तक बर्मिंघम, तीसरा मुकाबला 10-14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर और पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई, 2025 से ओवल में खेला जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS