Logo
West Indies vs England 1st ODI Highlights : वेस्टइंडीज ने एंटीगा में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को DLS नियम से 8 विकेट से हरा दिया। एविन लुईस ने 94 रन की पारी खेली। गुडाकेश मोती ने 4 विकेट झटके।

West Indies vs England 1st ODI Highlights: वेस्टइंडीज ने 3 मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 209 रन बनाए थे। बारिश के कारण वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 157 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। जिसे वेस्टइंडीज ने एविन लुईस की तूफानी पारी के दम पर 55 गेंद रहते हासिल कर लिया। 

एविन लुईस ने 69 गेंद में 94 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके मारे। उनके अलावा ब्रैंडन किंग ने 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने 25.5 ओवर में ही 2 विकेट पर 157 रन बना लिए। इंग्लैंड की तरफ से एक विकेट लियाम लिविंगस्टोन और एक सफलता आदिल रशीद को मिली। 

एविन लुईस की पिछले हफ्ते ही 3 साल बाद वेस्टइंडीज की वनडे टीम में वापसी हुई थी। उन्होंने वापसी पर धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 61 गेंद में शतक ठोका था। अब उन्होंने 69 गेंदों पर 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने असमान उछाल वाली पिच पर 8 छक्के लगाए। 

वेस्टइंडीज जब लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तो 15वें ओवर में बारिश आ गई। ऐसा लगा कि मैच बारिश में धुल जाएगा। उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 81/0 था। लुईस 51 रन पर खेल रहे थे। एक घंटे की देरी के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ तो 15 ओवर कम कर दिए गए और लक्ष्य भी बदल दिया गया। इसके बाद लुईस ने और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज को आसान जीत दिला दी। 

इससे पहले, इंग्लैंड के लिए इस मैच में 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। 93 रन पर ही इंग्लैेंड के 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद कप्तान लियाम लिविंगस्टोन (48) और सैम करेन (37) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और टीम के स्कोर को किसी तरह 200 के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से स्पिनर गुडाकेश मोती ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा मैथ्यू फोर्ड, जेडन सील्स ने 2-2 विकेट झटके। 

5379487