Unbeatable Records: T20 इंटरनेशल क्रिकेट के 4 अनोखे रिकॉर्ड्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप; पढ़ें अभी

Virat Kohli
X
Virat Kohli
T20I Records: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। इसे खेलने वाले देश भी 100 से ज्यादा हो चुके हैं, जिसके चलते आए रिकॉर्ड्स की स्पीड भी तेजी से बढ़ी।

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इन दिनों कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं। समोआ के बल्लेबाज द्वारा 39 रन ओवर करना इसका एक ताजा उदाहरण है। लेकिन आप इन 4 T20I रिकॉर्ड्स के बारे में शायद ही जानते होंगे। आइए इनके बारे में जानते हैं...

1. डेब्यू पर सर्वाधिक स्कोर: 108*
14 वर्षों तक यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने पहले ही T20I में 98* रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड 2019 में चार महीनों के अंदर में तीन बार तोड़ा गया। कनाडा के मैथ्यू स्पोर्स ने फिलीपींस के खिलाफ डेब्यू पर नाबाद 108 रन बनाए और इस रिकॉर्ड पर अपना नाम छपवा लिया।

2. सबसे युवा खिलाड़ी: 14 साल
रोमानिया के मारियन घेरासिम का 14वां जन्मदिन बुल्गारिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के रूप में आया। जिससे वह T20 अंतर्राष्ट्रीय खेल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।

3. सर्वश्रेष्ठ करियर औसत: 63.35*
भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पिछले तीन सालों से इस रिकॉर्ड के लिए लड़ाई कर रहे थे। अब मलावी के सामी सोहेल ने T20I क्रिकेट के इतिहास में दोनों से ज्यादा 63.35 का औसत मैंटेन कर लिया। इस रिकॉर्ड में उन्हीं प्लेयर्स को रखा गया, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए थे।

4. एक पारी में सबसे ज्यादा मेडन: 4
इस साल T20 वर्ल्ड कप में PNG के खिलाफ मैच में लॉकी फर्ग्यूसन के चार लगातार मेडन ने काफी हलचल मचाई, लेकिन यह पहली बार नहीं था कि ऐसा T20I में हुआ हो। फर्ग्यूसन ने 3 साल पहले कनाडा के साद बिन जफर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की। जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के अमेरिकन क्वालिफायर में पनामा के खिलाफ 4 ओवर में 4 मेडन फेंककर 2 विकेट भी लिए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story