Logo
Gary Kirsten Resign: गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट का साथ क्या छोड़ा। वहां भूचाल सा आ गया। कोच के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने पाक बोर्ड को नसीहत दी।

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हेड कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफा देने के बाद बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने पाकिस्तान बोर्ड की आलोचना करते हुए नसीहत दे डाली है। रमीज राजा का कहना है कि गैरी कर्स्टन के रिजाइन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए आगे अंतरराष्ट्रीय कोच नियुक्त करना मुश्किल हो जाएगा। 

गैरी कर्स्टन अप्रैल 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 फॉर्मेट के मुख्य कोच बनाए गए थे। उनका कार्यकाल 2 साल का था। कर्स्टन टी20 विश्वकप 2024 के दौरान पाकिस्तान के कोच थे। उनकी मौजूदगी में ही पाकिस्तान टूर्नामेंट के ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गया था। टीम को अमेरिका और भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।  

गैरी कर्स्टन ने ऐसे वक्त पाकिस्तान का साथ छोड़ा है, जब पाक टीम को एक सप्ताह से भी कम समय के अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। खास बात यह है कि उनके कार्यकाल में पाकिस्तान ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। 

रमीज राजा ने गैरी कर्स्टन एपिसोड के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कड़ी आलोचना की है। राजा ने कहा कि गैरी कर्स्टन के अचानक छोड़ने से पाकिस्तान बोर्ड को दूसरा अंतरराष्ट्रीय कोच ढूंढने में काफी मुश्किल होने वाली है। रमीज राजा ने कहा- जब आप अंतर्राष्ट्रीय कोच की तलाश करते हैं, तो गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद आपको जिस तरह की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। उसे देखते हुए पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को नियुक्त करना आसान और सीधा काम नहीं होगा। 

रमीज राजा के मुताबिक, गैरी कर्स्टन को उनकी भूमिका के बारे में पूछा जाना चाहिए था। जैसे- वह टीम को किस तरह चलाना चाहते हैं। रमीज ने कहा- मुझे नहीं पता कि गैरी कर्स्टन को यह स्पष्टता दी गई थी या नहीं। गैरी क्या चाहते थे। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। गैरी कर्स्टन का इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट को छोड़ने टीम के लिए ठीक नहीं है। पाकिस्तान टीम को उनके अनुभव से ऑस्ट्रेलिया में काफी फायदा मिलता। 

गैरी कर्स्टन को भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ काम करने का पिछला कोचिंग अनुभव है। जब भारत ने 2011 में ऐतिहासिक वनडे विश्व कप खिताब जीता था, तब वे मुख्य कोच थे। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम करने वाले अब तक के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक माना जाता है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट में जो गड़बड़ है, उसे संभालना किसी के लिए भी आसान नहीं है। हाल ही में पीसीबी ने मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की हार के बाद नए चयन पैनल की घोषणा की।

गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा क्यों दिया?
आकिब जावेद, अलीम डार और अजहर अली की नई चयन समिति ने कप्तानों और मुख्य कोचों को चयन समिति से हटा दिया, जिसकी काफी आलोचना भी हुई। हालांकि, पाकिस्तान ने स्पिन के अनुकूल सतहों पर इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट जीतकर जीत की राह पर वापसी की।

पाकिस्तान के टेस्ट हेड कोच भी गैरी कर्स्टन की तरह इस फैसले से प्रभावित नहीं थे, लेकिन कर्स्टन ने अपने इस्तीफे के बाद कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया और सीधे बीच में ही नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया।

पीसीबी ने हाल ही में मोहम्मद रिजवान को सफेद गेंद क्रिकेट के लिए पाकिस्तान का नया कप्तान और सलमान अली आगा को प्रारूपों में उप-कप्तान नियुक्त किया है। पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 नवंबर को घरेलू टीम के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू होगा।

5379487