New Zealand cricket: न्यूजीलैंड को बनाया था WTC चैंपियन, भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिलाने वाले कोच का इस्तीफा
New Zealand cricket: न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के अब कोच में नहीं रहेंगे। टेस्ट टीम की कोचिंग को लेकर फैसला आने वाले हफ्तों में लेंगे।;

New Zealand cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने लिमिटेड ओवर (वनडे और टी20) क्रिकेट का कोच पद छोड़ने का फैसला कर लिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यह जानकारी दी। हालांकि, स्टीड ने कहा है कि वे आने वाले कुछ हफ्तों में यह तय करेंगे कि वह टेस्ट टीम की कोचिंग करना चाहते हैं या नहीं।
2018 में कोच बने स्टीड ने पिछले 6 सालों में टीम के साथ बेहतरीन काम किया। उनकी कोचिंग में न्यूजीलैंड ने 2021 में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती और हाल ही में 2024 में भारत को भारत में 3-0 से टेस्ट सीरीज़ में हराया था, जिसे अब तक की सबसे बड़ी जीतों में गिना जा रहा है।
स्टीड ने कहा कि अब मैं कुछ समय के लिए टूरिंग लाइफ से दूर रहना चाहता हूं। बीते 6-7 महीने काफी व्यस्त रहे हैं। मुझे लगता है कि अब मुझे अपने भविष्य के बारे में सोचने का वक्त चाहिए। हो सकता है मैं टेस्ट कोचिंग के लिए फिर से आवेदन करूं, लेकिन मैं सभी फॉर्मेट का हेड कोच नहीं बनना चाहता।
क्या न्यूजीलैंड के दो कोच होंगे?
NZC के हाई परफॉर्मेंस चीफ ब्रायन स्ट्रोनाक ने स्टीड की तारीफ करते हुए कहा, 'गैरी ने अपने कार्यकाल में शानदार प्रदर्शन किया है। हम उन्हें सोचने के लिए समय देना चाहते हैं। अभी यह तय नहीं है कि आगे न्यूजीलैंड के लिए एक ही कोच होगा या अलग-अलग फॉर्मेट्स के लिए अलग कोच रखे जाएंगे।'
NZC के मुताबिक, कोचिंग के नए आवेदन अगले एक हफ्ते में आमंत्रित किए जाएंगे, जिसके बाद तस्वीर और साफ होगी। स्टीड के कोच रहते न्यूजीलैंड की टीम 2019 में वनडे विश्व कप, 2022 में टी20 विश्व कप और इसके बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेली थी। उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड को शुरुआती वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चैंपियन बनाया था।