Logo
Gautam Gambhir on Ricky Ponting: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली की टीम इंडिया में जगह पर बोलने को लेकर रिकी पोंटिंग को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Gautam Gambhir on Ricky Ponting: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपनी दिल की बात बोलने से कभी चूकते नहीं हैं। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म पर सवाल उठाने को लेकर रिकी पोंटिंग को मुंहतोड़ जवाब दिया। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने पोंटिंग के बयान पर पलटवार किया और कहा कि पोंटिंग को भारत की नहीं, बल्कि अपने देश के क्रिकेट की चिंता करनी चाहिए। 

पोंटिंग ने हाल ही में कहा था कि कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज ने बीते पांच सालों में केवल 2 टेस्ट शतक बनाए हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय दिग्गज में फॉर्म में वापसी करने की क्षमता है और ऐसा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से बेहतर कोई जगह नहीं है। पोंटिंग के इस बयान को लेकर गंभीर ने कहा, "पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे विराट और रोहित के लिए कोई चिंता नहीं है।"

विराट-रोहित बहुत मजबूत खिलाड़ी: गंभीर
गंभीर ने रोहित और विराट का बचाव करते हुए कहा, ये दोनों काफी मजबूत शख्स हैं। इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ हासिल किया है और भविष्य में भी वो ऐसा करते रहेंगे। मेरे लिए अहम ये है कि रोहित और विराट अभी भी काफी मेहनत करते हैं और खेल को लेकर जुनूनी हैं। वो अभी भी काफी कुछ हासिल करना चाहते हैं और ये सबसे महत्वपूर्ण है। 

IND vs AUS: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट नहीं खेले तो कौन करेगा ओपनिंग? गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता दिया नाम

'विराट पर आप सवाल नहीं उठा सकते'
गंभीर ने आगे कहा, "मैंने विराट के बारे में पहले भी कहा है, आप खेल के महान खिलाड़ियों पर कभी सवाल नहीं उठा सकते। इसमें कोई संदेह नहीं है, वह खेल के महान खिलाड़ी हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है। और जैसा कि मैंने कहा, उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। अगर उनके लिए इसे बदलने का समय है, तो वह यह श्रृंखला होगी।

पोंटिंग ने विराट पर सवाल उठाया था
बता दें कि आईसीसी रिव्यू के हालिया एपिसोड में बोलते हुए पोंटिंग ने कहा था कि अगर कोहली नहीं होते तो टेस्ट क्रिकेट में बने रहना मुश्किल होता, क्योंकि उनका रिकॉर्ड इतना खराब है। पोंटिंग ने कहा था, "मैंने पिछले दिनों विराट के बारे में एक आंकड़ा देखा, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पिछले पांच सालों में केवल दो टेस्ट शतक बनाए हैं। मुझे यह सही नहीं लगा, लेकिन अगर यह सही है, तो यह चिंता का विषय है।"

कोहली ने इस साल सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया है- बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रन जबकि उनका आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ आया था। 2016 से 2019 तक टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज़्यादा औसत रखने वाले कोहली ने तब से 34 टेस्ट में 31 की औसत से सिर्फ़ 1838 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। 2024 में, 36 वर्षीय कोहली ने छह मैचों में सिर्फ़ 22.72 के औसत से रन बनाए हैं, जो उनके करियर का सबसे कम औसत था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 

jindal steel jindal logo
5379487