Logo
Gautam Gambhir Press Conference: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा अगर पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो कौन ओपनिंग कर सकता है?

Gautam Gambhir Press Conference: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का पहला दल आज (सोमवार) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुका है। दूसरे बैच में हेड कोच गौतम गंभीर अन्य खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। इससे पहले, गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें कई सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने ये साफ कर दिया कि अगर रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट नहीं खेलते हैं तो उनके स्थान पर कौन पारी की शुरुआत करेगा। इतना ही नहीं रोहित की गैरहाजिरी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में कप्तानी करेंगे। 

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर कहा, "फिलहाल, कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हम आपको पूरी स्थिति बता देंगे। उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन हमें सब कुछ श्रृंखला की शुरुआत में ही पता चलेगा।"

रोहित की जगह कौन ओपनिंग करेगा?
इससे यह सवाल उठता है कि अगर रोहित नहीं होंगे तो यशस्वी जायसवाल के साथ कौन ओपनिंग करेगा। इस पर गंभीर ने कहा, "जाहिर है कि [अभिमन्यु] ईश्वरन और केएल [राहुल] मौजूद हैं। इसलिए अगर रोहित उपलब्ध नहीं होंगे तो हम पहले टेस्ट मैच के करीब आकर फैसला करेंगे। वहां विकल्प हैं, ऐसा नहीं है कि वहां कोई विकल्प नहीं है। टीम में काफी विकल्प हैं। जैसे-जैसे पहला टेस्ट करीब आएगा। हम प्लान करेंगे और बेस्ट प्लेइंग-11 उतारेंगे, जो हमारे लिए काम कर सके।"

केएल राहुल और अभिमन्यु ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में इंडिया-ए के लिए ओपनिंग की, लेकिन दोनों ने कम स्कोर बनाए। अभिमन्यु, जिन्होंने उस सीरीज का पहला मैच भी खेला था, ने दो मैचों में 7, 12, 0 और 17 रन बनाए, जबकि राहुल ने अपने एकमात्र मैच में दो पारियों में 4 और 10 रन बनाए। ताजा घटनाक्रम से पहले, राहुल टेस्ट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में भूमिका निभाने के लिए तैयार थे लेकिन रोहित की संभावित गैरहाजिरी ने उन्हें शीर्ष क्रम में फिर से दावेदार बना दिया है।

गंभीर ने राहुल के बारे में कहा, "कई बार आप अनुभवी खिलाड़ियों के साथ भी खेलते हैं। और यही इस खिलाड़ी की खूबी है। वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और वह वास्तव में नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस तरह के काम करने के लिए आपको काफी प्रतिभा की आवश्यकता होती है। और उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में भी विकेटकीपिंग की है। आप सोचिए कितने देशों के पास केएल राहुल जैसे बैटर हैं, जो ओपनिंग कर सकते हैं, जो नंबर-6 पर भी बैटिंग कर सकते हैं। तो मुझे लगता है कि अगर वो हमारे लिए काम कर सकते हैं, अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो हम इसे देखेंगे। 

नई गेंद से खेलने का राहुल को अनुभव
राहुल को विदेशी परिस्थितियों में नई गेंद का सामना करने का काफी अनुभव है और वह दो एशियाई सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं- सईद अनवर दूसरे हैं - जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक बनाए हैं। शुभमन गिल टीम में उपलब्ध एक और विकल्प हैं - उन्होंने भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया टूर पर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद से वे ऊपरी-मध्य क्रम में आ गए हैं।

5379487