Gautam Gambhir Press conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग-11, ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने और टीम की रणनीति को लेकर खुलकर बात की।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की बहस वहीं रहनी चाहिए, इसे बाहर नहीं आना चाहिए। ड्रेसिंग रूम में खींचतान और तनाव से जुड़ी मीडियो रिपोर्ट्स पर गंभीर ने कहा कि ये सिर्फ रिपोर्ट भर है इसमें सच्चाई नहीं।
गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर लीक होने के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में ईमानदारी की मांग की, जिससे उन्हें आगामी मैचों में बेहतर टीम बनने का मौका मिलेगा। गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात की। जब उनसे उन रिपोर्ट्स के बारे में पूछा गया, जिनमें दावा किया गया था कि मेलबर्न टेस्ट के बाद उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई थी, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और इस बात को खारिज कर दिया।
टीम इंडिया में पड़ गई फूट? गंभीर से खिलाड़ी असुरक्षित, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोच की छुट्टी...
ड्रेसिंग रूम में कोई विवाद नहीं हुआ: गंभीर
गंभीर ने कहा, 'ये सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं, मुझे किसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। ईमानदारी महत्वपूर्ण है, हम आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ बेहतरीन चीजें हासिल करना चाहते हैं।'
रिपोर्ट के अनुसार, मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद गौतम गंभीर अपने आक्रामक अंदाज में थे और खिलाड़ियों द्वारा खेल की स्थिति पर अपने स्वाभाविक खेल को प्राथमिकता देने से हताश थे। उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार टीम के तालमेल नहीं बैठा पाने से नाराज नजर आए। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गंभीर ने खिलाड़ियों को अब टीम की रणनीति का पालन करने को लेकर सख्त चेतावनी दी है अन्यथा गंभीर नतीजे भुगतने को कहा है।
'विराट-रोहित से टेस्ट जीतने पर बात हुई'
गंभीर ने आगे कहा कि जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में हैं तो भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। आपको एक ही चीज ड्रेसिंग रूम में रख सकती है और वह है प्रदर्शन। गंभीर ने यह भी कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई चर्चा नहीं की।
रोहित के सिडनी टेस्ट खेलने पर भी गंभीर का बड़ा बयान
सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने एक जवाब से नए विवाद को जन्म दे दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गंभीर से यह सवाल पूछा गया कि क्या कप्तान रोहित शर्मा सिडनी में आखिरी टेस्ट खेलेंगे, तो इस पर हेड कोच ने कहा कि कल हम विकेट को देखने के बाद ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। उनके इसी जवाब पर सवाल खड़े हो रहे।
हालांकि, जब गंभीर से रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रोहित के साथ सब कुछ ठीक है और मुझे नहीं लगता कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका नहीं होना कोई ऐसी बात है, जिस पर चर्चा होनी चाहिए। हेड कोच यहां हैं और यह काफी है। हम कल विकेट को देखेंगे और अपनी प्लेइंग इलेवन चुनेंगे।
आकाशदीप सिडनी में नहीं खेलेंगे
गौतम गंभीर ने ये भी पक्का कर दिया कि तेज गेंदबाज आकाशदीप कमर में जकड़न के कारण सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। हालांकि, उनके स्थान पर कौन प्लेइंग-11 में आएगा ये नहीं बताया।