Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पिछले दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) देखने पहुंचे। वहां उनसे सवाल पूछा गया कि क्रिकेट का शहंशाह कौन है। गंभीर ने इसका जवाब सोचने में जरा भी संकोच नहीं किया और 2 शब्द में जवाब दे दिया।
गंभीर ने क्या कहा?
गंभीर ने कहा कि विराट कोहली क्रिकेट के शहंशाह हैं। शहंशाह का मतलब राजा होता है, वह खिलाड़ी जिसने क्रिकेट के खेल पर पूरी तरह से राज किया हो। कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट पर राज कर चुके हैं और फिलहाल वनडे क्रिकेट के बादशाह हैं।
Gautam Gambhir said - "Virat Kohli is the ' Shahenshah' of Cricket"
— ՏᎥ₫ 𝕩 (@_bad_boy17) September 11, 2024
Need new haters , old one become fan 👑
Video credit :- shefali bagga (Instagram) pic.twitter.com/ciILszbOzI
कोहली के नाम वनडे में सचिन से ज्यादा शतक
विराट कोहली ने 35 साल की उम्र में ही 50 टेस्ट शतक लगा दिए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 24 साल क्रिकेट खेलने के बाद भी वनडे में 49 सेंचुरी लगाई थी। विराट वनडे में 14 हजार रन बनाने के भी करीब हैं, इसके लिए उन्हें महज 94 रन और चाहिए। जबकि सचिन के नाम वनडे में 18,426 रन हैं।
गंभीर इसी साल बने कोच
इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसी साल अगस्त में अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज में कोचिंग की, टीम ने टी-20 सीरीज तो जीत ली, लेकिन वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ गया।