Logo
Gautam gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल को मैदान पर देरी से पहुंचने के लिए फटकार लगाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद दोनों के बीच खींचतान बनी रही।

Gautam gambhir morne morkel: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद से ही सिर्फ खिलाड़ियों पर नहीं उंगली उठ रही, बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर और उनके कोचिंग स्टाफ के काम पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई पूर्व दिग्गजों ने टीम के सपोर्ट स्टाफ के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोल को लेकर सवाल उठाए हैं। इस बीच, ये खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान गंभीर और टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल के बीच सब ठीक नहीं था। एक बार मैदान पर देरी से पहुंचने के लिए गंभीर ने सबके सामने मोर्केल को फटकार लगा दी थी। इस मामले की जानकारी बीसीसीआई को भी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर और मोर्ने मोर्केल के बीच कथित तौर पर तनाव तब शुरू हुआ जब मोर्केल एक व्यक्तिगत मीटिंग में भाग लेने के बाद ट्रेनिंग सेशन के लिए देरी से पहुंचे। अनुशासन के प्रति अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाने वाले गंभीर ने तुरंत मैदान पर मोर्केल को डांटा था। मामले से जुड़े एक सूत्र ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'गंभीर अनुशासन को लेकर बहुत सख्त हैं। उन्होंने मैदान पर ही मोर्केल को फटकार लगाई। बोर्ड को बताया गया है कि दौरे के बाकी दिनों में मोर्केल थोड़े संकोची थे। टीम को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन दोनों को ही इस मामले को सुलझाना होगा।'

गंभीर ने मोर्केल को फटकार लगाई थी
इस घटना ने कोचिंग स्टाफ के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए हैं और बीसीसीआई कथित तौर पर स्थिति पर करीब से नजर रख रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सपोर्ट स्टाफ के प्रदर्शन पर नजर बनाए गए हुए है और टीम के सीनियर खिलाड़ियों से लगातार फीडबैक मांगा जा रहा। बता दें कि इससे पहले सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के बार-बार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर आउट होने के बाद बैटिंग कोच अभिषेक नायर की भूमिका पर सवाल उठाए थे। 

सूत्र ने कहा, 'बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर विशेष रूप से जांच के घेरे में हैं। गंभीर खुद एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। बोर्ड ने खिलाड़ियों से पूछा है कि क्या नायर कुछ नया लेकर आ रहे हैं।' इसी तरह, सहायक कोच रयान टेन डोशेट के बारे में भी चिंता जताई गई। उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट की अनुभव की कमी है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के विकास में सार्थक योगदान देने की उनकी क्षमता ने ध्यान आकर्षित किया है।

5379487