aus women vs india women: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ 8 विकेट पर 371 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी पारी में कुल मिलाकर 40 चौके और 7 छक्के मारे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो बैटर्स ने शतक ठोके। अपना दूसरा वनडे खेल रहीं जॉर्जिया वॉल ने 87 गेंद में 101 रन कूटे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके मारे। तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं एलिस पेरी ने भी कोहराम मचा दिया।
पेरी ने 75 गेंद में 105 रन की पारी खेली। पेरी ने 7 चौके और 6 छक्के मारे। बेथ मूनी ने भी 56 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फोबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वॉल ने पारी की शुरुआत की थी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 19.2 ओवर में ही 130 रन जोड़ लिए थे। इसी स्कोर पर लिचफील्ड (60) साईमा ठाकोर ने आउट किया। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं पेरी ने तो आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और 43 गेंद में छक्का उड़ाकर अपनी फिफ्टी पूरी की।
दूसरे छोर से वॉल ने भी अपने दूसरे वनडे में ही शतक ठोक दिया। इसके लिए उन्होंने 84 गेंद ही खेली। हालांकि, शतक पूरा करने के बाद वॉल को ठाकोर ने आउट कर दिया। लेकिन, पेरी डटी रहीं और उन्होंने 72 गेंद में अपना शतक पूरा किया और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के भी 300 रन पूरे हुए। एलिस पेरी को 105 रन के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने बोल्ड कर दिया। पेरी के आउट होने के बाद एनाबेल सदरलैंड और एश्ले गार्डनर जरूर जल्दी-जल्दी आउट हो गईं लेकिन बेथ मूनी ने भी तूफानी फिफ्टी ठोकी और ऑस्ट्रेलिया को 371 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
भारत की तरफ से साईमा ठाकोर ने 10 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, रेणुका ठाकुर के 10 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 78 रन कूटे।