pbks vs csk: पहले बल्ला नहीं बोला, फिर BCCI ने गुस्सा कर दिया शांत, पंजाब के धाकड़ खिलाड़ी पर लगा जुर्माना
pbks vs csk: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर IPL आचार संहिता के उल्लंघन के चलते मैच फीस का 25% जुर्माना लगा।;

pbks vs csk: पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैक्सवेल पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके नाम एक डिमेरिट पॉइंट भी जुड़ गया।
IPL की ओर से जारी बयान में घटना का ज़िक्र नहीं किया गया, लेकिन बताया गया कि मैक्सवेल ने लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया है। यह अपराध आर्टिकल 2.2 के तहत आता है, जो कहता है कि मैदान पर गुस्से में क्रिकेट के सामान या ग्राउंड की चीजों को नुकसान पहुंचाना आचार संहिता का उल्लंघन है। गुस्से में बल्ला मारकर विज्ञापन बोर्ड को नुकसान पहुंचाना भी इसी के तहत आता है।
मैच में ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से एक बार फिर नाकाम रहे। दो गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर वो ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। हालांकि उन्होंने गेंदबाज़ी में वापसी की और सीएसके के ओपनर रचिन रविंद्र को स्टंप करवाकर पहली बड़ी सफलता दिलाई। रचिन ने 23 गेंदों में 36 रन बनाए थे और डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी थी।
अब तक मैक्सवेल ने इस सीज़न में तीन पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं, जो उनकी फॉर्म को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं।
मैच में पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही थी। टॉप-6 में से पांच बल्लेबाज़ सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन युवा ओपनर प्रियांश आर्य ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 42 गेंदों में 103 रन ठोक दिए। फिर शशांक सिंह की फिफ्टी और मार्को यानसेन की तेज़ पारी से पंजाब ने 219/6 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
चेन्नई ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन रन रेट के दबाव में पिछड़ गई। डेवोन कॉनवे की फिफ्टी, शिवम दुबे के 42 रन और धोनी की 12 गेंदों में 27 रन की तूफानी पारी भी जीत नहीं दिला पाई। पंजाब ने यह मुकाबला 18 रन से जीतकर सीज़न की तीसरी जीत दर्ज की, जबकि चेन्नई को पांच मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी।