glenn Philips catch: कमाल...धमाल...बेमिसाल, ग्लेन फिलिप्स ने बाज की तरह गोता लगाकर एक हाथ से लपका कैच

glenn Philips catch: न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन हवा में उड़कर ऐसा कैच लपका कि जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें फटी रह जाएंगी।

Updated On 2024-11-29 11:53:00 IST
glenn philips catch: ग्लेन फिलिप्स ने ओली पोप का शानदार कैच लपका है।

glenn Philips catch: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपनी फील्डिंग के लिए मशहूर है। इस टीम के खिलाड़ी असंभव कैच को भी मुमकिन बना देते हैं। ऐसे ही कुछ ग्लेन फिलिप्स ने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन किया। फिलिप्स ने बाज की तरह तेज नजर और चीते की फुर्ती दिखाते हुए लगभग असंभव सा कैच लपक लिया। वो भी एक हाथ से। इसका वीडियो वायरल हो रहा। 

ग्लेन फिलिप्स के इस कैच को देखने के बाद एकबारगी आपको अपनी आंखों पर भी यकीन नहीं होगा। दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी के 53वें ओवर में टिम साउदी गेंदबाजी के लिए आए। उनकी ऑफ स्टम्प से बाहर की एक गेंद पर ओली पोप ने शानदार कट शॉट खेला। गेंद हवा में उठी और सीधे पॉइंट की तरफ गई। वहां पहले से ही ग्लेन फिलिप्स तैनात थे। गेंद उनसे काफी दूर थी। लेकिन, अपनी फील्डिंग के लिए मशहूर फिलिप्स ने पलक झपकते ही हवा में गोता लगाया और गेंद जमीन छूती, उससे पहले ही एक गेंद से कैच लपक लिया।

यह भी पढ़ें: NZ vs ENG Test: 5 दिन पहले आईपीएल में हुए थे करोड़ों के वारे-न्यारे, अब ठोका रिकॉर्डतोड़ शतक

 फिलिप्स के इस कैच को देखकर पोप को भी यकीन नहीं हुआ। इस कैच के साथ ही फिलिप्स ने हैरी ब्रूक और पोप के बीच 150 से अधिक रन की हो चुकी साझेदारी भी तोड़ दी। पोप 98 गेंदों में 77 रनों बनाकर क्रीज पर जम चुके थे, लेकिन फिलिप्स के इस हैरतअंगेज कैच ने पोप की पारी पर अचानक ब्रेक लगा दिया। हालांकि, पोप के आउट होने के बावजूद न्यूजीलैंड को राहत नहीं मिली। हैरी ब्रूक ने 123 गेंद में शतक ठोक दिया। 

इस कैच से पहले फिलिप्स ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी भी की थी। उन्होंने 7वें नंबर पर आकर 87 गेंद में नाबाद 50 रन की पारी खेली थी। फिलिप्स की इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 91 ओवर में 248 रन बनाए थे। 

Similar News