GT vs PBKS preview: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) अपनी नई शुरुआत के लिए तैयार हैं और मंगलवार, 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) से उसकी टक्कर होगी। पंजाब किंग्स लंबे समय से आईपीएल में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई लेकिन इस बार न्यू लुक टीम से फैंस को उम्मीद है कि वो पूरे जोश के साथ मैदान मारने के लिए उतरेगी।
इस सीजन में पंजाब किंग्स ने कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह जैसे दिग्गजों के साथ-साथ मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन और ग्लेन मैक्सवेल को भी खरीदा है। टीम ने सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों- शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया और बाकी राशि बड़े सितारों पर खर्च की है।
गुजरात टाइटंस में भी नए सितारे शामिल
गुजरात टाइटंस ने भी इस बार अपनी तेज गेंदबाजी आक्रमण को नई धार दी है। टीम ने कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को खरीदा, जबकि सबसे बड़ी खरीद जोस बटलर रहे। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को हराया था। GT ने मुल्लानपुर में जीत हासिल की थी जबकि PBKS ने अहमदाबाद में रोमांचक मुकाबला जीता था।
गुजरात टाइटंस की ताकत और चुनौतियां
गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन तक बेहतरीन टीम कॉम्बिनेशन बनाया था, जिसमें ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करते थे और शुभमन गिल को टिककर खेलने का मौका मिलता था। डेविड मिलर और राहुल तेवतिया फिनिशर की भूमिका में होते थे जबकि राशिद खान गेंदबाजी की कमान संभालते थे। लेकिन इस बार कई पुराने खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। अब जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को खुद को साबित करना होगा।
क्या होगा पंजाब किंग्स का प्लेइंग कॉम्बिनेशन?
पंजाब किंग्स के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन उनका सही कॉम्बिनेशन बनाना जरूरी होगा। टीम के कोच रिकी पोंटिंग आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन PBKS टीम बनाना चाहते हैं। श्रेयस अय्यर ने साफ कर दिया है कि वह नंबर 3 पर खेलना पसंद करेंगे, जो उनके हाल के प्रदर्शन को देखते हुए सही लगता है। हालांकि, पंजाब किंग्स का ओपनिंग कॉम्बिनेशन अब भी तय नहीं है।
टीम के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने कहा, 'हमें अभी तय करना है कि ओपनिंग कौन करेगा। हमारे पास मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस जैसे खिलाड़ी हैं, जो पहले भी यह भूमिका निभा चुके हैं। हमें सही संयोजन पर काम करना होगा।'
कैसा होगा पिच का मिजाज?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच कैसी होगी, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। पिछले सीजन में टाइटन्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ 89 रन पर आउट हो गई थी और सनराइजर्स हैदराबाद अपने दो मुकाबलों में सिर्फ़ 159 और 162 रन ही बना पाई थी। लेकिन इस मैदान पर टाइटन्स ने तीन बार 199 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया, जिसमें से दो बार पंजाब किंग्स ने उसे चेज भी किया है। कुल मिलाकर, आईपीएल 2024 में अहमदाबाद में खेले गए 8 मैच में से 6 में चेज़ करने वाली टीमों ने जीत हासिल की।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-12
पंजाब किंग्स: 1 प्रभसिमरन सिंह, 2 जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), 3 ग्लेन मैक्सवेल, 4. श्रेयस अय्यर (कप्तान) 5 नेहल वढेरा, 6 मार्कस स्टोइनिस, 7 शशांक सिंह, 8 मार्को जानसन, 9 हरप्रीत बराड़, 10 विजयकुमार विशाक, 11 अर्शदीप सिंह, 12 युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस: 1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 जोस बटलर (विकेटकीपर), 3 साई सुदर्शन, 4 ग्लेन फिलिप्स, 5 शाहरुख खान, 6 वाशिंगटन सुंदर, 7 राहुल तेवतिया, 8 राशिद खान, 9 आर साई किशोर, 10 कागिसो रबाडा, 11 मोहम्मद सिराज, 12 प्रसिद्ध कृष्णा।