Pravin Tambe: 41 साल में किया था IPL डेब्यू, प्रवीण तांबे अब इस टीम के बने कोच

Pravin Tambe: प्रवीण तांबे ने 41 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। अब वुमेंस प्रीमियर लीग से पहले तांबे गुजरात जायंट्स टीम के बॉलिंग कोच बने हैं। वो 2025 सीजन में ये जिम्मेदारी निभाएंगे। इतना ही नहीं, गुजरात फ्रेंचाइजी ने डेनिएल मार्श को नया बैटिंग कोPravin Tambe: 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले प्रवीण तांबे अब गुजरात जायंट्स टीम के बॉलिंग कोच बने हैं। च बनाया है जबकि माइकल क्लिंजर जो पिछले सीजन में गुजरात टीम से जुड़े थे, वो टीम के हेड कोच रहेंगे।
प्रवीण तांबे तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 41 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पदार्पण किया। उनके पास कोचिंग का भी अच्छा खासा अनुभव है। इससे पहले, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी आईपीएल टीमों के साथ काम किया है। मार्श ने 2013 से 2017 तक तस्मानिया मेंस टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया और 2022 में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था।
क्लिंजर के पिछले कार्यकालों में बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के मुख्य कोच के रूप में काम करना शामिल है। इस साल की शुरुआत में, उन्हें द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया था।
गुजरात जायंट्स टीम का कोच बनने पर क्लिंजर ने कहा, 'हमने पिछले सीज़न में ठोस आधार तैयार किया था, और मैं टीम में बनाए गए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ इसे और बेहतर बनाने के लिए उत्साहित हूं। हमारा ध्यान जीतने की मानसिकता को बढ़ावा देने और एक टीम के रूप में हम जो हासिल कर सकते हैं उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाने पर है। पिछले WPL सीज़न से हमारे गुजरात जायंट्स के इतने सारे खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करते देखना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद है।'
जायंट्स 2023 और 2024 दोनों सीज़न में पांच टीमों में सबसे निचले स्थान पर रही है। 2025 सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होने वाली है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS