Logo
gg vs upw, WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा मैच रविवार (16 feb) को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में gg ने UP को 6 विकेट से हराया। डब्ल्यूपीएल 2025 में यह जायंट्स की पहली जीत है।

gg vs upw, WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा मैच रविवार (16 feb) को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में gg ने UP को 6 विकेट से हराया। डब्ल्यूपीएल 2025 में यह जायंट्स की पहली जीत है। कोटाम्बी स्टेडियम में एक तरह जहां कप्तान एशले गार्डनर आलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने 32 गेंदों पर शानदार 52 रनों की पारी खेली और 2 विकेट भी झटके। वहीं प्रिया मिश्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। इसी के चलते 
जीजी ने यूपी वॉरियर्स को 143/9 पर रोक दिया था। 

बता दें कि 144 रनों का पीछा करने के लिए उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और महज 57 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। 

बेथ मूनी ग्रेस हैरिस की फुल टॉस गेंद पर जीरो पर आउट हुईं। अगले ओवर में जीजी को एक और झटका लगा, जब दयालन हेमलथा भी जीरो पर पवेलियन गईं। ऐसा लगने लगा कि जायंट्स लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी। लेकिन, क्रीज पर मौजूद एशले गार्डनर ने पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार अर्धशतक जड़कर जीजी की जीत को आसान बना दिया। उनके आउट होने के बाद, डिएंड्रा डॉटिन ने 18 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। हरलीन देओल ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 30 गेंदों में चार चौकों सहित नाबाद 34 रन बनाए। 

वॉरियर्स की पारी में किरण नवगीरे ने पहले दो ओवर में तीन चौके लगाए। लेकिन जायंट्स ने भी वापसी की। डिएंड्रा डॉटिन की तेज गेंद पर किरण एलबीडब्लू आउट हुईं। उसके बाद कप्तान एश्ले गार्डनर ने वृंदा दिनेश को सस्ते में आउट कर दिया। 

दीप्ति शर्मा और उमा छेत्री ने पारी को आगे बढ़ाया। सिंगल-डबल लेकर दोनों टीम को एक अच्छी स्थिति में ले जा रही थीं। लेकिन, 10वें ओवर में उमा आउट हो गईं। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं। 100 रन के भीतर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पारी के आखिरी ओवर में साइमा ने एशले की गेंद पर तीन चौके लगाए। हालांकि, साइमा आखिरी गेंद पर रन आउट हो गईं। इससे पहले उन्होंने अलाना के साथ मिलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

जायंट्स ने दो ओवर शेष रहते हुए छह विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। जीजी की दो मैचों में यह पहली जीत है। 

gg vs upw, WPL 2025, संक्षिप्त स्कोरकार्ड: 
यूपी वॉरियर्स: 143/9, (दीप्ति शर्मा 39, उमा छेत्री 24; प्रिया मिश्रा 3-25, डिएंड्रा डॉटिन 2-34) 
गुजरात जायंट्स: 144/4, (एशले गार्डनर 52, हरलीन देओल 34 नाबाद; सोफी एक्लेस्टोन 2-16, ग्रेस हैरिस 1-1)

jindal steel jindal logo
5379487