gt vs dc: शुभमन गिल को जीत के बाद लगा जोर का झटका, आईपीएल 2025 में ये सजा पाने वाले बने छठे कप्तान

shubman gill fined
X
shubman gill fined: शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने जुर्माना ठोका है।
Shubman Gill fined: गुजरात टाइटंस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। इस मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को बुरी खबर मिली। वो आईपीएल के सीजन में बीसीसीआई से सजा पाने वाले छठे कप्तान बने।

Shubman Gill fined: गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (GT) के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने दिल्ली को हराकर न सिर्फ दो अंक बटोरे बल्कि IPL इतिहास में अपना सबसे बड़ा रनचेज भी कर दिखाया। हालांकि, इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल को बुरी खबर मिली। टीम के स्लो ओवर रेट के कारण गिल पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया।

IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत, शुभमन गिल की टीम का यह सीजन का पहला स्लो ओवर रेट मामला था। ऐसे में उन्हें ₹12 लाख का जुर्माना भुगतना पड़ा। IPL ने अपने बयान में कहा कि यह जुर्माना आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत लगाया गया है। बता दें इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग और संजू सैमसन, मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या और लखनऊ सुपर जायंट्स के ऋषभ पंत पर भी स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा है।

तेज गर्मी में खिलाड़ियों को आई परेशानी
मैच के दौरान तेज गर्मी के कारण कई खिलाड़ी क्रैम्प से जूझते नजर आए। GT के तेज गेंदबाजों को खासा दिक्कत हुई। वहीं ईशांत शर्मा को तो मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ी। DC कप्तान अक्षर पटेल और GT के जोस बटलर भी प्रभावित हुए, लेकिन बटलर ने मैदान नहीं छोड़ा और 97 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

GT का सबसे बड़ा रनचेज
204 रन के टारगेट को हासिल करते हुए GT ने अपना IPL का सबसे बड़ा सफल रनचेज पूरा किया। इससे पहले उनका बेस्ट रनचेज 198 रन का था जो उन्होंने 2023 में RCB के खिलाफ किया था। साथ ही, ये DC के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा किया गया सबसे बड़ा रनचेज भी बन गया है।

गिल बोले- बटलर ने किया कमाल
भले ही शुभमन गिल खुद सिर्फ सिंगल डिजिट में रन आउट हो गए, लेकिन उन्होंने मैच के बाद कहा, 'बटलर और रदरफोर्ड ने जिस तरीके से स्ट्राइक रोटेट की और बड़े शॉट लगाए, वो देखना शानदार था।' उन्होंने यह भी कहा कि 220-230 रन का स्कोर लग रहा था, लेकिन बॉलर्स ने स्लॉग ओवर्स में बेहतरीन वापसी की।

गिल ने खासतौर पर बटलर की 'कैल्कुलेटेड बैटिंग' की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ ताकत से मारना नहीं था, बल्कि हालात और बॉलर को समझकर बल्लेबाज़ी की गई। GT फिलहाल 7 मैचों में 5 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। टीम की नजर अब प्लेऑफ की ओर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story