Logo
Harbhajan Singh MS Dhoni Video: हरभजन सिंह ने पिछले साल दावा किया था कि उनकी 10 साल से एमएस धोनी से बात नहीं हुई है। लेकिन अब उनका वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो एक इवेंट में धोनी के साथ नजर आए हैं। इसके बाद से ही फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे।

Harbhajan Singh MS Dhoni Video: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज हरभजन सिंह और एमएस धोनी के बीच तनाव के चर्चे सालों से हैं। पिछले साल हरभजन ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उनकी 10 साल से धोनी से बात नहीं हुई है। लेकिन अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक इवेंट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी के साथ बात करते नजर आ रहे। इसके बाद दोनों के बीच कथित 'दुश्मनी' पर सवाल खड़े हो रहे। 

एक इवेंट में धोनी और हरभजन को एक साथ देखा गया, जहां दोनों एक-दूसरे के साथ हंसते-बतियाते नजर आए। वीडियो में धोनी ने हरभजन के लिए कुर्सी खींची जबकि हरभजन ने भी उनके साथ बड़े आराम से बात की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और फैंस हैरान रह गए। कई यूजर्स ने हरभजन के पुराने बयानों को याद करते हुए उन्हें ट्रोल किया।

हरभजन ने धोनी से बातचीत नहीं होने का दावा किया था
2023 में एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा था, 'नहीं, मैं धोनी से बात नहीं करता। CSK में खेलते समय बात होती थी, वरना 10 साल से ज्यादा समय से कोई संपर्क नहीं रहा। शायद उनके पास कोई कारण हो, मुझे नहीं पता।' उन्होंने यह भी कहा था कि धोनी ने कभी उनके कॉल्स का जवाब नहीं दिया, इसलिए उन्होंने कोशिश बंद कर दी।

कब टूटा रिश्ता? 
धोनी ने 2007 से भारतीय टीम की कप्तानी संभाली और युवाओं पर फोकस किया। 2011 विश्व कप जीतने के बाद हरभजन की टीम में जगह कम होने लगी। 35 साल की उम्र तक वह सिर्फ 10 वनडे, 6 टी20 और 8 टेस्ट ही खेल पाए। हरभजन के मुताबिक, 'धोनी ने भविष्य की टीम बनाने पर जोर दिया, जिसमें मेरी भूमिका सीमित हो गई।' हालांकि, 2018-20 तक दोनों ने CSK के लिए साथ खेला, लेकिन वहां भी रिश्ते सिर्फ मैदान तक ही सीमित रहे। 

हरभजन ने उस इंटरव्यू में जोर देकर कहा था कि उन्हें धोनी से कोई शिकायत नहीं। रिश्ते दोतरफा होते हैं। अगर मैं आपको सम्मान देता हूं, तो उम्मीद करता हूं कि आप भी वैसा ही करेंगे। लेकिन अगर मेरी बात नहीं सुनी जाती, तो मैं भी आगे नहीं बढ़ता।

फैंस भज्जी के दावे पर भड़के
वायरल वीडियो के बाद फैंस ने हरभजन को 'झूठा' बताते हुए ट्रोल किया। कुछ यूजर्स ने लिखा, पहले बयान देकर ड्रामा करो, फिर धोनी के साथ दोस्ती दिखाओ। वहीं, कई फैंस ने दोनों के बीच 2007 T20 विश्व कप और 2011 ODI विश्व कप की जीत को याद करते हुए उनकी जोड़ी को सलाम किया।

हरभजन और धोनी के वायरल वीडियो के बाद ये तो साफ हो गया कि दोनों के बीच दुश्मनी जैसी बात नहीं लेकिन, हरभजन के पुराने बयान की मानें तो पहले जैसी दोस्ती भी नहीं। 

jindal steel jindal logo
5379487