baroda vs sikkim smat 2024: 37 छक्के....350 से एक रन कम। पहली नजर में ये आपको किसी वनडे की स्कोरलाइन लग सकती है। लेकिन, ये वनडे नहीं, बल्कि टी20 का स्कोरकार्ड है। बड़ौदा ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के एक मैच में सिक्किम के खिलाफ चौके-छक्कों की ऐसी बरसात की कि टी20 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। 350 रन का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 86 रन ही बना सकी। बड़ौदा ने ये मुकाबला 263 रन से जीता।
बड़ौदा ने गुरुवार को इंदौर में सिक्किम के खिलाफ अपने कोटे 20 ओवर में 5 विकेट पर 349 रन बनाए। इसके साथ ही बड़ौदा ने इस साल अक्तूबर में जिम्बाब्वे के जाम्बिया के खिलाफ 344/4 रन के स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के शागिर्द ने 9 दिन में की उर्विल पटेल की बराबरी, टी20 में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बने
कुल मिलाकर, बड़ौदा ने अपनी पारी में 37 छक्के लगाए, ये भी एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही जिम्बाब्वे के नाम एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के (27) लगाने का रिकॉर्ड भी टूट गया, जो जिम्बाब्वे ने जाम्बिया के खिलाफ मैच में ठोके थे।
हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए की तरफ से खेलने वाले शाश्वत रावत और 19 गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले अभिमन्युसिंह राजपूत ने पावरप्ले के अंदर 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके बड़ौदा के विशाल स्कोर के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया। भानु पनिया ने अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाया और 42 गेंदों पर पांच चौकों और 15 छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया। उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 20 गेंदों पर और दूसरे 50 रन 22 गेंदों में पूरे किए।
यह पनिया का व्हाइट बॉल घरेलू क्रिकेट में पहला शतक था, जो उन्होंने अपनी 39वीं पारी में बनाया। वह 262.75 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर 134 रन बनाकर नाबाद रहे।
शिवालिक शर्मा और विकेटकीपर विष्णु सोलंकी ने भी अर्धशतक जमाया। शिवालिक ने 17 गेंदों पर 55 और सोलंकी ने 16 गेंदों पर 50 रन ठोके। सोलंकी 17वें ओवर में आउट हो गए, जब बड़ौदा 300 रन से दस रन दूर था, और हालांकि हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन बड़ौदा ने फिर भी विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
india women vs australia women: हरमनप्रीत एंड कंपनी पहले वनडे में 100 रन पर ढेर, 12 साल बाद हुआ ऐसा
सिक्किम ने जिन सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, उनमें से चार ने 20 या उससे अधिक रन प्रति ओवर दिए। बड़ौदा ने अब तक घरेलू सत्र में अपना दबदबा बनाए रखा है, रणजी ट्रॉफी में ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहा है, जिसमें उसने पांच मैचों में चार सीधे जीत दर्ज की हैं। मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में, उन्होंने गुरुवार से पहले अपने 6 में से पांच मैच जीते थे।