Video: हार्दिक पांड्या ने जड़ा 106 मीटर का गगनचुंबी छक्का, जय शाह के पास गिरी गेंद, ICC चेयरमैन का रिएक्शन वायरल

Hardik Pandya six: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से शिकस्त दी और फाइनल में जगह बना ली। लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिक पांड्या के विस्फोटक बल्लेबाजी की रही। उन्होंने अपने ताबड़तोड़ छक्कों से स्टेडियम में तूफान ला दिया। खासकर उनका 106 मीटर का जबरदस्त छक्का सीधे रॉयल बॉक्स में गिरा, जहां ICC अध्यक्ष जय शाह बैठे थे।
पांड्या का 106 मीटर का गगनचुंबी छक्का
45वें ओवर में तनवीर संगा ने हार्दिक को धीमी गति की गेंद फेंकी, लेकिन पांड्या ने अपने पैर खोलते हुए गेंद को जोरदार तरीके से हिट किया। ये शॉट इतना लंबा था कि गेंद सीधे रॉयल बॉक्स में जा गिरी, जहां ICC अध्यक्ष जय शाह बैठे थे। उन्होंने हंसते हुए गेंद को उठाया और वापस फील्ड में भेज दिया।
In the India vs Australia cricket semi-final, Hardik Pandya @hardikpandya7
— Babasaheb Rakshe (@bsrakshe) March 5, 2025
hit a six right where the icc @ICC chairman @JayShah
was sitting. @BCCI #Cricket pic.twitter.com/OaliIZcx5h
यह शॉट 106 मीटर लंबा था, जो पूरे मैच का सबसे बड़ा छक्का रहा। इस शॉट ने भारतीय फैंस के बीच उत्साह भर दिया और स्टेडियम में 'पांड्या-पांड्या' के नारे गूंज उठे।
कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे थे पांड्या
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम लक्ष्य (265 रन) का पीछा करते हुए मजबूत दिख रही थी। लेकिन 43वें ओवर में विराट कोहली (84 रन) के आउट होने के बाद भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया। अंतिम 5 ओवरों में भारत को प्रति गेंद एक रन की दर से स्कोर बनाने की जरूरत थी। इसी दबाव में हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए और अपनी धमाकेदार पारी से मैच का रुख बदल दिया।
एडम जम्पा पर बरसे पांड्या
हार्दिक पांड्या ने 44वें ओवर में एडम जम्पा के खिलाफ लगातार दो गगनचुंबी छक्के जड़कर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। विराट कोहली भी इस शानदार प्रदर्शन से खुद को रोक नहीं पाए और हेड कोच गौतम गंभीर के कानों में चिल्ला उठे।
HARDIK PANDYA REACTION🔥 pic.twitter.com/BKNINM5Mfu
— Rohan Gangta (@rohan_gangta) March 4, 2025
केएल राहुल ने छक्के से जिताया मैच
हार्दिक पांड्या ने जम्पा के खिलाफ एक और लंबा छक्का जड़कर 101 मीटर की दूरी पार कर दी। हालांकि, 48वें ओवर में नाथन एलिस ने उन्हें आउट कर दिया, लेकिन तब तक भारत जीत के बेहद करीब पहुंच चुका था।
इसके बाद केएल राहुल ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए 49वें ओवर की पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ छक्का जड़कर भारत को 4 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
फाइनल में भारत का मुकाबला किससे होगा?
भारत अब 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहा है। साउथ अफ्रीका ग्रुप बी में शीर्ष पर रही थी, जबकि न्यूजीलैंड ग्रुप ए में भारत के खिलाफ एकमात्र हार के बावजूद दूसरे स्थान पर रही।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च, रविवार को दुबई में खेला जाएगा, जहां भारत ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS