Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने लगाया SIX, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया शॉट, देखें VIDEO

Hardik Pandya Viral Shot: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या ने विनिंग शॉट लगाया। पांड्या ने 16 गेंदों में 39 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव-संजु सैमसन के आउट होने के बाद पांड्या ने सीनियर प्लेयर की तरह खेल दिखाया। इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी लिया। उन्हें प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।
हार्दिक पांड्या का अनोखा शॉट वायरल, VIDEO
अपनी तेज तर्रार पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने एक शॉट ऐसा लगाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने तस्कीन अहमद की बॉल पर ऐसा शॉट खेला, जो देखने लायक है। गेंद बल्ले को छूकर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री पार 4 रनों के लिए चली गई। पांड्या के इस शॉट को काफी सराहना मिल रही है। सोशल मीडिया पर पांड्या को स्वैगर कहा जा रहा है। मैच की सबसे बड़ी साझेदारी हार्दिक पांड्या और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच हुई। दोनों ने 24 गेंदों में 52 रन जोडे़। इसमें 39 रन पांड्या के और नीतीश रेड्डी के 11 रन शामिल हैं।
Zindagi me jyada kuch nahi chahiye bus ye Hardik Pandya wala swag aa jaye 😂😂#INDvsBAN pic.twitter.com/EklpwT8R4f
— sportsauHab (@sportsauHab) October 6, 2024
अर्धशतकीय साझेदारी बनाई
मैच की सबसे बड़ी साझेदारी हार्दिक पांड्या और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच हुई। दोनों ने 24 गेंदों में 52 रन जोडे़। इसमें 39 रन पांड्या के और नीतीश रेड्डी के 11 रन शामिल हैं।
भारत ने बनाई लीड
ग्वालियर में 7 विकेट की जीत से टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS