PAK vs NZ: खरबूजे को देखकर खरबूजे ने रंग बदला, फिलिप्स जैसे हवा में उड़कर रऊफ ने लपका कैच, चुंबक जैसी चिपकी गेंद

haris rauf catch: हारिस रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में फिन एलन का शानदार कैच पकड़कर न्यूजीलैंड को दिया शुरुआती झटका दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।;

Update: 2025-03-21 07:48 GMT
haris rauf catch
haris rauf catch
  • whatsapp icon

haris rauf catch: न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज के पहले दो मैचों में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे मुकाबले में जोरदार वापसी की। सीरीज में बने रहने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में जीत चाहिए थी और उन्होंने मैच की शुरुआत में ही एक शानदार मोमेंट बना दिया। न्यूजीलैंड की पारी की पांचवीं गेंद पर फिन एलेन को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।

शाहीन अफरीदी की फुल इनस्विंग बॉल को एलन ने पैड्स से क्लिप किया, लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर तैनात हारिस रऊफ ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाकर हवा में लाजवाब कैच लपक लिया। गेंद गोली की रफ्तार से आ रही थी लेकिन हारिस के हाथ में चुंबक की तरह चिपक गई। इस कैच ने पाकिस्तान को शुरुआती सफलता दिलाई और टीम के हौसले बुलंद कर दिए।

रऊफ के इस कैच ने न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स के चैंपियंस ट्रॉफी में लपके कैच की यादें ताजा करा दी। फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हवा में उड़कर कई शानदार कैच लपके थे।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले दो मैचों में पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर रही थी, इसलिए टीम ने पहले गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने की रणनीति अपनाई। लेकिन, न्यूजीलैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया। मार्क चैपमैन ने 44 गेंद में 94 रन कूट डाले। उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के मारे। 

टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर रखा गया है। पाकिस्तान ने अगले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि अब तक ये प्रयोग सफल नहीं रहा है और बल्लेबाजी विभाग पूरी तरह फीका नजर आया है।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिच हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, जैकब डफी, बेन सीयर्स

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 : मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ

Similar News