indw vs wi-w: हरलीन देओल (Harleen Deol) ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 साल और 31 पारियों के बाद अपना पहला शतक ठोक दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ वड़ोदरा में खेले जा रहे 3 मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हरलीन ने 103 गेंद में 115 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 16 चौके उड़ाए। ये हरलीन का पहला इंटरनेशनल शतक है। उन्होंने इस मैच से पहले 14 वनडे और 24 टी20 की 30 पारियों में कोई शतक नहीं लगाया था, ये सूखा अब जाकर खत्म हुआ।
महिला वनडे में भारत की तरफ से 3 साल बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी ने शतक ठोका है। इससे पहले, 2021 में पूनम राउत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी।हरलीन 103 गेंद में 115 रन बनाकर आउट हुईं। उनका विकेट कियाना जोसेफ के खाते में आया। हरलीन की इस शतकीय पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बनाए। यह महिला वनडे में भारत का संयुक्त रूप से सर्वोच्च टीम स्कोर है और वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा वनडे स्कोर भी है।
प्रतिका रावल ने डेब्यू वनडे की कसक दूसरे मैच में की पूरी, ठोकी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी
हरलीन देओल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान तीन अहम साझेदारी की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रतिका रावल के साथ 62, हरमनप्रीत कौर के साथ 43 रन जोड़े और चौथे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स के साथ उन्होंने 71 गेंद में 116 रन जोड़े। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने पहले वनडे की तरह दूसरे मैच में भी पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। हालांकि, इस बार इस जोड़ी ने 17वें ओवर में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया था।
अपने डेब्यू वनडे में अर्धशतक चूकने वालीं प्रतिका ने शानदार बल्लेबाजी की और 86 गेंद में 76 रन की पारी खेली और अपना पहली फिफ्टी जमाई। उनके अलावा स्मृति ने भी अर्धशतक जमाया। वो 53 रन बनाकर आउट हुईं। प्रतिका ने 10 चौके और 1 छक्का मारा। इन दोनों के आउट होने के बाद हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाना जारी रखा। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। इस बीच, हरलीन ने 98 गेंद में 12 चौके की मदद से अपना पहला इंटरनेशनल शतक पूरा किया और अगले ओवर में वो आउट हो गईं। हालांकि, तबतक भारत का स्कोर 320 रन के पार हो चुका था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रतिका रावल? 10 साल में थामा था बल्ला, साइकोलॉजी की स्टूडेंट ने अब किया भारत के लिए वनडे डेब्यू
इसके बाद रोड्रिग्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 34 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। वो 36 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा घोष 13, दीप्ति शर्मा 4 रन पर नाबाद लौटीं। वेस्टइंडीज की तरफ से एली फ्लेचर, जेदा जेम्स, कियना जोसेफ को 1-1 विकेट मिला।