Harry Brook Triple century: हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में कोहराम मचा दिया। ब्रूक ने चौथे दिन अपनी पहली ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 310 गेंद में अपना तिहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और तीन छक्के मारे। ये टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। वीरेंद्र सहवाग ने 2007-08 में चेन्नई टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंद में ट्रिपल सेंचुरी जमाई थी।
हैरी ब्रूक 322 गेंद में 317 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंन इस पारी में 29 चौके और 3 छक्के मारे। ब्रूक ने करीब 99 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं। ब्रूक पाकिस्तान के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले 5वें बैटर हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 365 रन की पारी खेली थी, जबकि 2019 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने नाबाद 335 रन ठोके थे। ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने 1998 में पेशावर टेस्ट में नाबाद 324 रन बनाए थे जबकि भारत के वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में ही 309 रन बनाए थे।
बता दें कि सहवाग ने 2004 के पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान में ही तिहरा शतक ठोका था और उन्हें तब मुल्तान का सुल्तान कहा गया था। सहवाग ने 364 गेंद में तिहरा शतक पूरा किया था। हालांकि, हैरी उनसे एक कदम आगे निकले और मुल्तान में 310 गेंद में तिहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया। ये इस मैदान की सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी है। हैरी ने भी सहवाग के अंदाज में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की पारी के 144वें ओर की तीसरी गेंद पर बाउंड्री जमाकर अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले छठे बैटर बने हैं। मुल्तान टेस्ट में जो रूट भी 262 रन की पारी खेलकर आउट हुए।