Harshit Rana Maiden Test Wicket: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों से फैंस को सारी उम्मीदें थीं। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय पेस बैट्री ने कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने भारत के सबसे बड़े दुश्मन ट्रेविस हेड का विकेट हासिल किया। हेड जब भी भारत के खिलाफ उतरते हैं तो दर्द देकर ही जाते हैं। पिछले साल का वनडे विश्व कप फाइनल शायद ही कोई भारतीय फैन भूला होगा, जब हेड ने ताबड़तोड़ शतक ठोक भारत के घर में विश्व कप जीतने की उम्मीदें तोड़ दी थी। 

ऐसे में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को समेटने के बाद ट्रेविस हेड पर सबकी नजर थी लेकिन डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने अपनी कमाल की गेंद पर हेड को आउट कर दिया। हर्षित को आठवें ओवर में गेंद थमाई गई थी। हर्षित द्वारा लाइन में चूक किए जाने के बाद हेड ने पॉइंट की ओर कुछ अच्छे शॉट लगाए, भले ही लेंथ शॉर्ट-पिच गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी जगजाहिर है। इस पूरे ओवर में हर्षित ने हे़ड को शॉर्ट गेंदों से इम्तिहान लिया। 

हर्षित ने हेड को किया आउट
अपने अगले ओवर की शुरुआत में, हर्षित ने बाउंड्री पर कुछ फील्डर्स को तैनात कर रखा था ताकि बल्लेबाज के दिमाग में ये बात आए कि वो शॉर्ट पिच गेंद फेकेंगे। हर्षित ने ऑफ-स्टंप लाइन पर थोड़ा फुलर बॉल डाली और गेंद हल्की सी स्विंग हुई और हेड को हवा तक नहीं लगी और स्टम्प्स बिखर गए। भले ही बुमराह ने पहले तीन विकेट लिए थे, लेकिन इस बार उन्होंने न केवल खिलाड़ियों को बल्कि पूरे देश को बहुत संतुष्टि दी। बता दें कि हेड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत के लिए परेशानी का सबब बने थे और उनकी पारी 11 रन पर खत्म हो गई। 

AUS vs IND: केएल राहुल OUT या Not Out, विकेट पर विवाद, भड़के दिग्गज बोले- ये क्या मजाक है

हेड के आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज एक्शन में आए और उन्होंने मिचेल मार्श को 6 रन पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने 70 रन के भीतर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। इससे पहले, भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर ढेर हो गई थी।