IND vs BAN: गंभीर का खास टीम में होकर भी करेगा आराम! बांग्लादेश के खिलाफ शमी को मिलेगा किसका साथ?

IND vs BAN, Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा, ये तो अबतक साफ नहीं है। लेकिन, गौतम गंभीर के खास गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग-11 में जगह मिले, ऐसा मुश्किल दिख रहा।
हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में शामिल किया गया था। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षित को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिलेगी। इसका मतलब साफ है कि मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद अर्शदीप सिंह संभालते नजर आ सकते हैं। अर्शदीप ने अबतक 9 वनडे खेले हैं और 23 की औसत से उन्होंने 14 विकेट झटके हैं। अर्शदीप ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला था। उस मैच में इस तेज गेंदबाज ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
वहीं, अर्शदीप ने वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की थी। बाएं हाथ का गेंदबाज होने की वजह से वो गेंदबाजी में विविधता भी लाते हैं और नई गेंद के साथ ही वो डेथ ओवर में भी गेंदबाजी कर लेते हैं। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट हर्षित के स्थान पर अर्शदीप को मौका दे सकता है।
हर्षित के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव कम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में वनडे डेब्यू किया था और सीरीज के तीन वनडे में कुल 6 विकेट झटके थे। वो थोड़े महंगे साबित हुए थे लेकिन विकेट लेने की उनकी काबिलियत ने सबको प्रभावित किया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS