melbourne renegades vs brisbane heat: मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपना पहला वुमेंस बिग बैश लीग खिताब जीता। रविवार को खेले गए बारिश से बाधित फाइनल में रेनेगेड्स ने ब्रिसबेन हीट को DLS से 7 रन से हराया। रेनेगेड्स ने पहली पारी में 9 विकेट पर 141 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से हीट को 12 ओवर में 98 रन का संशोधित लक्ष्य दिया। इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने हीट को 12 ओवर में 90 रन ही बनाने दिए और 7 रन से मुकाबला जीत लिया।
मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदों पर 69 रन बनाए और 24 रन देकर 2 विकेट लिए और रेनेगेड्स को जीत दिलाई। पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रहने के बाद यह जीत खास है। ब्रिसबेन हीट की फील्डिंग ने टीम की हार में अहम रोल निभाया। हीट ने अहम मौके पर कैच टपकाए। इसी वजह से रेनेगेड्स 141 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।
CHAMPIONS 🏆
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) December 1, 2024
The @RenegadesBBL lift the #WBBL10 title! pic.twitter.com/EeKBglYwgA
शुरुआत में, रेनेगेड्स ने संघर्ष किया, कोर्टनी वेब, सोफी मोलिनक्स और डिएंड्रा डॉटिन को सस्ते में खो दिया। डॉटिन का आउट होना विशेष रूप से विचित्र था, क्योंकि वह बिना किसी गेंद का सामना किए रन आउट हो गई क्योंकि उसका बल्ला पिच में फंस गया था। पांचवें ओवर में रेनेगेड्स ने 23 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, धीमी शुरुआत के बावजूद मैथ्यूज ने अपना संयम बनाए रखा, 15 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर ग्रेस पार्सन्स की गेंद पर दो चौके लगाकर अपनी लय हासिल की।
मैथ्यूज को जॉर्जिया वेयरहैम का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर 41 रन जोड़े। वेयरहैम ने आउट होने से पहले 21 गेंदों में 21 रन बनाए। वेयरहैम का भी एक कैच छूटा, इससे रेनेगेड्स को 76/5 रन के स्कोर से 141 रन तक पहुंचने में मदद मिली। मैथ्यूज ने आखिर के कुछ ओवर में तेजी से रन बटोरे और चौके लगाए।
From last to first! 🏆
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) December 1, 2024
The @RenegadesBBL complete an unbelievable season to win #WBBL10. pic.twitter.com/6Fz4uUNGel
जवाब में,ब्रिसबेन हीट की शुरुआत से ही लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया। ओपनिंग बैटर ग्रेस हैरिस शून्य पर आउट हो गईं और जेमिमा रोड्रिग्स भी जल्द ही आउट हो गईं। बारिश के कारण हीट को 12 ओवर में 98 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे हासिल करना और मुश्किल हो गया। मैथ्यूज ने फिर से शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाकर हीट को 37/5 पर पहुंचा दिया। हीट के कप्तान जेस जोनासेन की 44* रन की शानदार पारी के बावजूद, हीट के लिए ये लक्ष्य बड़ा साबित हुआ।
जोनासेन ने आखिरी ओवर में लक्ष्य का पीछा करने की पुरजोश कोशिश की लेकिन वह विफल हो गईं। खासकर लॉरेन विनफील्ड-हिल के साथ हुई गलतफहमियों के कारण। रेनेगेड्स के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में अपना संयम बनाए रखा और मोलिनक्स ने आखिरी ओवर में जीत सुनिश्चित की। इस जीत ने मेलबर्न रेनेगेड्स को रोमांचक और नाटकीय अंत में अपना पहला WBBL खिताब दिलाया।