WTC Final scenario: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन 184 रन से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट की  border Gavaskar trophy में 2-1 की बढ़त ले ली। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 155 रन पर आउट हो गई। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 84 रन की पारी खेली। लेकिन, दूसरे छोर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला। भारत के 9 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूप पाए। 

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद  भारत के World Test championship final 2025 के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को भारी झटका लगा है। हालांकि, इसके बावजूद, भारत, जो 52.78 PCT के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, अगले साल लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है।

भारत को WTC Final 2025 के लिए क्वालीफाई करने के लिए, रोहित शर्मा एंड कंपनी को पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा, जो 3 जनवरी, 2025 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा और फिर उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका 2023 डब्ल्यूटीसी विजेता को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हरा दे, जो 29 जनवरी, 2025 को गॉल में शुरू होगी।

यदि ऐसा होता है, तो भारत WTC 2023-25 ​​चक्र को 55.26 PCT, ऑस्ट्रेलिया 51.75 PCT% और श्रीलंका 53.85 PCT% के साथ मौजूदा साइकिल खत्म करेगा। लेकिन अगर भारत सिडनी टेस्ट हार जाता है या ये टेस्ट ड्रॉ रहता है, तो रोहित शर्मा की टीम लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हो जाएगी। 

दक्षिण अफ्रीका ने 29 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। अब भारत को अगर फाइनल की रेस में बने रहना है तो फिर सिडनी में जीत दर्ज करनी ही होगी।