WTC final scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा। 3 दिन का खेल बीतने के बाद भी इस टेस्ट में फिलहाल, पलड़ा ऑस्ट्रेलिया का ही भारी है। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है और एक ही विकेट बाकी है। ऐसे में भारत के लिए यहां से इस टेस्ट को जीतना तो बेहद मुश्किल दिख रहा है। भारत अगर इस मुकाबले को ड्रॉ करा लेता है तो यही उसकी जीत होगी। लेकिन इससे टीम इंडिया के अगले साल World test championship 2025 final में पहुंचने की उम्मीद बेहद कमजोर हो जाएगी। 

भारत अगर यहां से मेलबर्न टेस्ट हार जाता है तो फिर तो WTC Final 2025 तो दूर की कौड़ी साबित होगा। भारत को BGT 2024-25 का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेलना है। 

पिछले हफ़्ते ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत का WTC पॉइंट प्रतिशत (PCT) 57.29 से गिरकर 55.88 हो गया। रोहित शर्मा एंड कंपनी WTC Standings में ऑस्ट्रेलिया (58.89) और दक्षिण अफ़्रीका (63.33) के बाद तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, जो इस हफ़्ते सेंचुरियन में चल रहे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए तैयार दिख रहा। 

भारत मेलबर्न टेस्ट हारने या ड्रॉ करने पर WTC Final के लिए क्वालीफाई कर सकता?
WTC Standings में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिर्फ़ 8 अंक का अंतर है, जो 2 टेस्ट के ड्रॉ के बराबर हैं। भारत के पास MCG टेस्ट के बाद सिर्फ़ एक मैच बचा है जबकि ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद श्रीलंका दौरे पर जाना है। जहां उसे दो टेस्ट खेलने हैं। ऐसे में भारत के लिए मेलबर्न और सिडनी दोनों टेस्ट अहम हैं। 

भारत के लिए WTC Final 2025 scenario क्या है?

  • अगर भारत मेलबर्न टेस्ट हार जाता है लेकिन सिडनी में जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबर कर लेता है, तो भारत 126 अंक और 55.26 pct के साथ मौजूदा wtc cycle खत्म करेगा। ऑस्ट्रेलिया तब 2 ड्रॉ या कम से कम श्रीलंका में एक जीत के साथ भारत को पीछे छोड़ सकता है।
  • अगर भारत मेलबर्न टेस्ट हार जाता है, लेकिन सिडनी में ड्रॉ के साथ सीरीज 1-2 से खत्म करता है, तो उसके 118 अंक हो जाएंगे और सीरीज के अंत तक ही ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे निकल जाएगा। 
  • अगर भारत एमसीजी और सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराता है, तो उसके 122 अंक और 53.50 PCT हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को भारत को पछाड़ने और WTC Final में पहुंचने के लिए श्रीलंका में अपने दोनों टेस्ट में से कम से कम 1 जीतना होगा। 
  • अगर भारत मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ कराता है और सिडनी में जीत जाता है, तो उसके 57.01 pct के साथ 130 अंक हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को फिर World test championship final के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराना होगा।